- पानी से लेकर कई मसले आए सामने, कचरा प्रबंधन पर भी लगी मुहर

- पेंशन, एपीएल और बीपीएल के मामले पर हुई झड़प

- मजदूर नहीं मिलने की वजह से नहीं हो रही है नाला की उड़ाही

PATNA : नाला उड़ाही, पेंशन, एपीएल, बीपीएल, जल मीनार जैसे मसलों के बीच निगम बोर्ड की बैठक में जोरदार हंगामा हुआ। बोर्ड में आए काउंसलर ने निगम पर आरोप लगाया कि गलत तरीके से एपीएल-बीपीएल की गिनती की गयी है। ख्007 में जिस वार्ड में एपीएल-बीपीएल की तादाद जितनी थी ख्0क्ब् में डायरेक्ट कम हो गया है, यह सही नहीं है। इसके बाद मसला पानी को लेकर उठाया। बैठक में बुडको के अनुपम कुमार सुमन भी मौजूद थे। जल मीनार के मसले पर बोर्ड ने भी अपनी सहमति दे दी कि जिस क्8 वार्ड में जल मीनार बन रहा है वहां बने, रेस्ट जिस वार्ड में जमीन नहीं मिली है। उस एरिया में भी सप्लाई वाटर पाइप लाइन का विस्तार किया जाएगा। बुडको के अनुपम ने बोर्ड की सहमति मिलने के साथ ही काम शुरू करने की बात कही। बैठक की अध्यक्षता मेयर अफजल इमाम ने की। इस अवसर पर निगम कमिश्नर कुलदीप नारायण, स्टैडिंग कमेटी के मेंबर और निगम के 7ख् वार्ड के काउंसलर मौजूद थे। इस दौरान क्फ् मामलों में सहमति बनी।

नहीं हो सकी नाला की उड़ाही

बैठक में बड़ा मुद्दा नाला उड़ाही का था, लेकिन निगम कमिश्नर कुलदीप नारायण ने मजदूर नहीं मिलने की वजह से नाला उड़ाही में लेट होने का हवाला दिया। दरअसल गवर्नमेंट की ओर से मजदूर को क्ब्ब् रुपए देने का प्रावधान है, जबकि प्राइवेट में फ्भ्0 रुपए दिया जा रहा है। ऐसे में निगम के पास मजदूरों की किल्लत बनी है। बैठक ने यह फैसला लिया कि अब मजदूरों को ख्फ्ब् रुपए दिया जाएं और नाला उड़ाही के काम में तेजी लाया जाए।

Posted By: Inextlive