रैन बसेरों समेत करीब 45 स्थानों व चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जाएगी

नगर निगम रैन बसरों पर रखेगा विशेष नजर

Meerut। सर्दियों की आहट के साथ ही नगर निगम ने हर साल की तरह इस साल भी अलाव के लिए स्थानों और लकडि़यों की व्यवस्था पर मंथन शुरू कर दिया है। साथ ही रैन बसेरों पर निगम की विशेष नजर रहेगी। निगम के अधिकारियों के मुताबिक दिसंबर तक ये व्यवस्था मुकम्मल हो जाएगी।

45 स्थानों पर अलाव

निगम की योजना के अनुसार शुरुआत में रैन बसेरों समेत करीब 45 स्थानों व चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद निगम जरूरत के हिसाब से अलाव की संख्या बढ़ा देगा। इनमें दिल्ली चुंगी, मेट्रो प्लाजा, रेलवे रोड, मछेरान, दिल्ली रोडवेज बस डिपो, बेगम पुल चौराहा, छतरी वाला पीर, लाला का बाजार चौराहा, सर्राफा बाजार चौराहा, खैर नगर चौराहा, बच्चा पार्क चौराहा, एल ब्लॉक तिराहा, गुजरी बाजार, गोला कुंआ चौराहा आदि जगह शामिल रहेंगी।

बजट के लिए मंथन

हर साल की तरह इस बार अलाव की व्यवस्था में देरी ना हो इसके लिए निगम ने अलाव के बजट पर अभी से मंथन शुरू कर दिया गया है। अलाव के लिए नगर निगम इस बार शुरुआत में करीब 20 लाख रुपये का बजट लेकर चल रहा है। साथ ही निगम अलाव की लकड़ी के लिए जल्दी ही टेंडर जारी करेगा ताकि समय रहते लकडि़यों को पूर्ति हो सके।

अलाव के लिए इस बार बैठक में बात की जाएगी। दिसंबर माह से शहर के अधिकतर स्थानों पर अलाव जलना शुरू हो जाएगा।

अली हसन कर्नी, अपर नगरायुक्त

Posted By: Inextlive