नाइजीरिया में चरमपंथी संगठन बोको हरम के आतंकवादियों ने एक बड़ा नरसंहार किया है. उत्तर-पूर्व के शहर बागा पर बड़ा हमला कर सैन्य अड्डे को पूरी तरह से लूट लिया है. 16 कस्बों और गांवों को पूरी तरह तबाह कर दिया है. इस हमले में लगभग 2000 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबरें आ रही हैं. इसके अलावा करीब 10 हजार की आबादी लगभग तबाह हो चुकी है. हालांकि अभी नाइजीरिया सरकार की ओर से मृतकों की संख्‍या की पुष्‍िट नहीं की गई.

लाशों से पटी हैं नाइजीरिया की सड़कें
अधिकारियों के मुताबिक, बोको हराम के आतंकियों ने 16 कस्बों और गांवों को पूरी तरह तबाह कर दिया है. बोको हराम के आतंकियों ने बागा, डोरोन बागा, माइल-4, माइल-3, केयेन क्यूरोस और बंडूराम इलाकों को जलाकर खाक कर दिया है. सड़कों और गलियों को लाशों से पाट दिया. शहर के एक अधिकारी मूसा अलहाजी बकर ने बताया कि बोको हरम के इस नये हमले में करीब 2,000 से अधिक लोग मारे गये हैं. हमले के बाद भागते हुए लोगों ने बताया कि शहर की 10 हजार की आबादी तबाह हो गयी. सुरक्षा कर्मी व प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है. इससे पहले भी बोको हरम के लड़ाकों ने इस शहर पर बड़ा हमला किया गया था. उस दौरान भी काफी क्षति हुई थी. वहीं सितंबर 2013 में बोको हराम ने 200 लड़कियों को अगवा कर लिया था.

बोको हरम सरकार का खात्मा करना चाहता
बोको हरम का जन्म नाइजीरिया के होसा भाषा के दो शब्द से हुआ है. बोको का मतलब है फजी या नकली और हरम का मतलब वर्जित. ऐसे में माना जाता है कि पश्चिमी शिक्षा लेना पूरी तरह से वर्जित है. मुसलिम धर्मगुरु मोहम्मद यूसुफ ने वर्ष 2002 में बोको हरम का गठन किया. इसका मुख्यालय उत्तर-पूर्वी शहर मैडुगुरी में है. स्थानीय लोगों ने ही इस संगठन का नाम ‘बोको हरम’ रखा है. बोको हरम नाइजीरिया से मौजूदा सरकार का तख्तापलट करना चाहता है और उसे एक इसलामिक देश में तब्दील करना चाहता है. बोको हरम ने 2009 में इसलामिक राज्य के गठन के लिए सैन्य अभियान शुरू किया था. इसी वर्ष आतंकियों ने माइडूगूरी स्थित पुलिस स्टेशनों और सरकारी इमारतों पर कई हमले किये. ऐसे में तब से लेकर आज तक वहां पर बोको हरम का कहर जारी है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh