यह सुनकर हम आप ही नहीं बल्कि हर कोई चौंक रहा है लेकिन यह सच है कि नाइजीरिया के एक व्यक्ति ने अपने पिता को करोड़ों रुपए कीमत वाली BMW कार में बिठाकर जमीन में दफनाया है। वैसे इस पिता की मौत की बाद उनके बेटे का गिफ्ट वाकई सबसे यूनीक है।

पिता की मौत के बाद खरीदी 60 लाख की नई लग्जरी कार, ताकि पूरी कर सके पिता की अंतिम इच्छा

कानपुर। नाइजीरिया में रहने वाले अजूबूके नाम के एक शख्स ने अपने पिता की मौत के बाद एक नॉर्मल ताबूत में नहीं बल्कि एक लग्जरी कार में दफनाकर वाकई सबको चौंका दिया है। नाइजीरियन वेबसाइट नेज डॉट कॉम ने अजूबके के हवाले से बताया कि उसने अपने पिता के जिंदा रहते उनसे यह वादा किया था कि वह जब भी वो मरेंगे तब वह उन्हें साधारण ताबूत में नहीं बल्कि एक लग्जरी कार में दफनाएगा। हाल ही में जब अजूबूके के पिता की मौत हुई तो उसने पिता की अंतिंम इच्छा को पूरा करने के लिए तुंरत ही 32 मिलियन नाइजीरियन करेंसी यानि करीब 60 लाख रुपए कीमत वाली लग्जरी BMW कार खरीद डाली।

अनोखे अंतिंम संस्कार की तस्वीर फेसबुक पर 25 हजार से ज्यादा बार हुई शेयर

इसके बाद अजूबूके ने पिता की डेडबॉडी को कार में रखकर रीति रिवाज के साथ पूरी कार को ही जमीन में दफन कर दिया। द सन वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दुनिया के शायद सबसे अनोखे इस अंतिम संस्कार की तस्वीर को फेसबुक पर अब तक 25 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। फेसबुक पर मौजूद इस अनोखे अंतिम संस्कार की तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि काले कपड़े पहने तमाम लोगों के बीच एक कार को जमीन में बने बड़े से गड्ढे में दफनाया जा रहा है। जब यह तस्वीर फेसबुक पर आई तो लोगों ने जबरदस्त रूप से इसे शेयर करना शुरू कर दिया।


पिता के साथ कार को दफनाने को लेकर लोगों ने किए अजीबोगरीब कमेंट

फेसबुक पर इस अजीब अंतिं संस्कार की फोटो को देखकर लोगों ने एक से बढ़कर एक अजीब रिएक्शन और कमेंट भी दिए तमाम लोग इस घटना को देखकर शॉक्ड थे तो कुछ अचंभे में थे।

- एक यूजर ने कमेंट किया है कि अपने माता पिता के जिंदा रहते उनके लिए कार खरीदो और उन्हें उसमें घुमाओ लेकिन उनके मरने के बाद उन्हें कार में दफन करना एक बहुत बड़ी बेवकूफी है और दिखावे से ज्यादा कुछ नहीं है।

- एक यूजर ने ऐसी ही दूसरी घटना बता डाली। जिसमें हाल ही में चीन में एक व्यक्ति को उसके परिवार ने सिल्वर ग्रे कलर की सेडान गाड़ी में बैठा कर ही जमीन में दफना दिया था। हालांकि वह व्यक्ति सालों से उस कार का मालिक था।

यह भी पढ़ें:

सिंगापुर में बैठक के बाद ट्रंप ने किम को दिखाई अपनी 'द बीस्ट' कार, ये हैं फीचर्स

ट्रंप और किम को दोस्त बनाने में भारतीय मूल के इन दो मंत्रियों ने निभाई बड़ी भूमिका!
ट्रंप और किम की तरह खास थी उन्हें परोसे गए पकवानों की सूची

Posted By: Chandramohan Mishra