- नीट वन एंड टू में मेरठ से शामिल हुए थे 4500 स्टूडेंट्स, 100 से अधिक स्टूडेंट्स को मिली सफलता

Meerut । मंगलवार को नीट का रिजल्ट आते ही स्टूडेंट्स के चेहरों पर मुस्कान बिखर गई। मेरठ से ऑल इंडिया 17 रैंक हासिल करने वाले प्रियज मिश्रा ने जैसे ही अपना रिजल्ट देखा तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

प्रियास ने मारी बाजी

मेडिकल निवासी प्रियज ने ऑल इंडिया 17 रैंक हासिल कर शहर का नाम रोशन कर दिया है। उसके पापा राम राजीव मिश्रा मेडिकल में रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट में है और मदर डॉ। प्रीति मिश्रा प्रोफेसर हैं। उसे फुटबॉल मैच देखना व खेलना और बुक्स पढ़ना बहुत ही पसंद है।

प्रियज के मा‌र्क्स

बायो 341,

केमिस्ट्री 175

फिजिक्स 146

टोटल 662

क्या कहतें हैं टॉपर

मैनें हमेशा से किसी एक टॉपिक को टारगेट बनाकर पढ़ा है। इसके लिए मैंने टाइम की भी परवाह नहीं की। इसलिए टाइम टेबल से बेहतर है कि टारगेट पर विश्वास करें।

-प्रियज मिश्रा, टॉपर

--------

50 फीसदी पर क्वालीफाइड

एग्जाम में मेरठ से दोनों एग्जाम में साढ़े चार हजार स्टूडेंट्स बैठे थे। जिनमें सौ से अधिक ने क्वालीफाइड किया है। इस बार जरनल कैटगरी ने 50 प्रतिशत पर क्वालीफाई किया है। वहीं ओबीसी वालों ने 40 प्रतिशत पर क्वालिफाई किया है।

ये है इंफोग्राफिक के लिए आंकड़े

सीटें

85 प्रतिशत राज्यों की

15 प्रतिशत ऑल इंडिया

एग्जाम हुआ था

नीट 1- 1 मई

नीट 2- 24 जुलाई

-ऑल इंडिया टॉपर हेत शाह (गुजरात) को मिले 685 अंक

-17 अगस्त को घोषित होना था रिजल्ट, एक दिन पहले आया

एग्जाम में शामिल स्टूडेंट्स- 7.1 लाख

एग्जाम पास करने वालों की संख्या - 4.09 लाख

एग्जाम पास करने वाली ग‌र्ल्स की संख्या- 2.26 लाख

- मेरठ से पास हुए 100 से अधिक स्टूडेंट्स

प्रतिशत पास

- 50 प्रतिशत अंकों पर जरनल स्टूडेंट्स ने पास किया एग्जाम

- 40 प्रतिशत अंकों पर ओबीसी स्टूडेंट्स ने पास किया एग्जाम

मेडिकल सीटें

प्राइवेट मेडिकल कॉलेज- 27 हजार

सरकारी मेडिकल कॉलेज 25 हजार

टोटल सीट 52 हजार।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

इस बार रिजल्ट बहुत ही अच्छा आया है, सामान्य वर्ग ने 50 प्रतिशत पर ही क्वालीफाइड किया है। बहुत ही बेहतर परिणाम रहे हैं।

-विजय अरोड़ा, डायरेक्टर, गुरु द्रोणाचार्य

रिजल्ट बहुत ही अच्छा आया है, ऐसा कई सालों बाद हुआ है कि मेरठ से ऑल इंडिया इतनी अच्छी रैंक किसी ने हासिल की है।

-प्रंाशु अग्रवाल, फिजिक्स टीचर, एमके अग्रवाल इस्टीट्यूट

Posted By: Inextlive