राज्य सरकार ने किया अहम फेरबदल निदेशक महिला कल्याण वेटिंग में।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : नये साल की शुरुआत में राज्य सरकार ने प्रशासनिक मशीनरी में फेरबदल शुरू कर दिया है। इसके तहत गुरुवार को नौ आईएएस और एक पीसीएस का तबादला कर दिया गया। राजधानी स्थित डॉ. लोहिया विधि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार यशवंत राव को मुरादाबाद का मंडलायुक्त बनाया गया है। लोक निर्माण विभाग में विशेष सचिव प्रीति गुप्ता को माध्यमिक शिक्षा विभाग में सचिव का पद सौंपा गया है। उच्च शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव अनीता भटनागर जैन को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।प्रशांत त्रिवेदी से आयुष विभाग वापस
इसके अलावा प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के साथ आयुष विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रशांत त्रिवेदी से आयुष विभाग का प्रभार वापस ले लिया गया है। एसजीपीजीआई में अपर निदेशक (प्रशासन) एवं विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग जयंत नार्लिकर को आयुष विभाग का सचिव बनाया गया है। अपर गन्ना आयुक्त सी। इंदुमती को विशेष सचिव महिला कल्याण एवं निदेशक महिला कल्याण के पद पर भेजा गया है। नगर विकास विभाग के विशेष सचिव महेंद्र कुमार को सचिव पंचायती राज बनाया गया है। प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास विभाग एवं विशेष कार्याधिकारी नोएडा एवं आयुक्त ग्राम्य विकास एवं परियोजना निदेशक समुदाय परियोजना अनुराग श्रीवास्तव को वर्तमान पदों के साथ प्रमुख सचिव पंचायती राज की जिम्मेदारी भी सौंपी गयी है। वहीं पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर पीसीएस अफसरों के तबादले में निदेशक महिला कल्याण डॉ। वंदना वर्मा को हटाकर प्रतीक्षारत किया गया है।

नाैकरशाही काे लेकर सीएम की नाराजगी का असर, 19 आईएएस और 15 पीसीएस अफसराें का ट्रांसफर

Posted By: Mukul Kumar