Indian origin director Nisha Pahuja's The World Before Her a documentary about the clash between tradition and modernity in India has won the best Canadian feature at the Hot Docs Canadian International Film Festival.

इंडियन ओरिजिन की डायरेक्टर निशा पाहुजा की डाक्यूमेंटरी द वल्र्ड बिफोर हर ने कनाडा फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड जीता है. द हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक निशा की डॉक्यूमेंटरी द वल्र्ड बिफोर हर ने ‘हॉट डॉक्स कनाडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में बेस्ट फीचर का अवॉर्ड अपने नाम किया.


What’s in the movie?


फिल्म इंडिया में हो रहे बदलाव को रिफ्लेक्ट करती है. फिल्म में दो डिफरेंट टाइप की वुमेन को दिखाया गया है. एक तरफ मुम्बई में जहां कुछ लड़कियां मिस इंडिया बनने के सपने देखती हैं. जिसका विनर बनने पर वह सेलिब्रिटी बन जाएंगी, मैगजीन्स में छपेंगी और उन्हें बॉलीवुड से ऑफर भी मिलेंगे वहीं मुम्बई के नजदीक के शहर औरंगाबाद में कुछ लड़किया हिंदु कैम्प में फंडामेंटलिस्ट की स्टूडेंट हैं जिन्हें मॉडर्न इन्फ्लूएंस से दूर रहने की सीख दी जाती है.             -एजेंसी

Posted By: Garima Shukla