निशि आनंद ने साबित कर दिया कि किसी मंजिल को पाना नामुमकिन नहीं है. जरूरत है तो बस सही गाइडेंस और मंजिल पाने की ललक की. निशि का सिलेक्शन वर्ल्ड की वन ऑफ द बेस्ट यूनिवर्सिटी कैंब्रिज में हुआ है.


निशि के पेरेंट्स डॉ बीएन प्रसाद और मीरा प्रसाद उनकी इस अचीवमेंट्स से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बेटी के टैलेंट और वर्क हार्ड पर पूरा भरोसा था। उन्हें उम्मीद थी कि  निशि को कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में जरूर एडमिशन मिल जाएगा। Carmel Junior College से schoolingनिशि ने अपनी स्कूलिंग सोनारी स्थित कार्मेल जूनियर कॉलेज से की, जहां क्लास 10 में वो 98.2 परसेंट स्कोर कर स्टेट टॉपर रहीं। फिर, उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर ऑर्गनाइज किए जानेवाले ग्लोबल इंडियन फाउंडेशन स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई किया जिसमें उनका नाम इंडिया से कॉम्पटीशन में सेलेक्ट होनेवाले टॉप 5 स्टूडेंट्स की लिस्ट में शामिल था। इसके बाद उसने सिंगापुर से साइंस में प्लस टू किया और इंटरनेशनल बोर्ड (आईबी) की टॉपर बनीं। उन्होंने 45 प्वाइंट्स में 45 प्वाइंट्स स्कोर किया था।
निशि ने सितंबर में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के लिए  अप्लाई किया था। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ने दिल्ली में एग्जाम कंडक्ट कराया, जिसमें उनका सेलेक्शन मैन्यूफैक्चरिंग इंजीनियरिंग के लिए हुआ।

Posted By: Inextlive