NAINITAL: पौड़ी के श्रीनगर एनआईटी के स्थायी कैंपस का मामला राज्य व केंद्र सरकार की गले की फांस बन गया है. हाई कोर्ट ने श्रीनगर गढ़वाल के सुमाड़ी में एनआईटी कैंपस के निर्माण के मामले में केंद्र सरकार से तीन दिन में जवाब मांगा है. कोर्ट ने पूछा है कि सरकार कितने दिन में परिसर के स्थायी निर्माण मामले में फैसला लेगी. साथ ही आईआईटी रुड़की व केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की भूगर्भीय रिपोर्ट भी पेश करने को कहा है. मामले की सुनवाई वेडनसडे को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन व न्यायमूर्ति एनएस धानिक की खंडपीठ में हुई. इस मामले में कोर्ट ने पूर्व में सरकार को यह भी आदेश दिए थे कि एनआईटी के स्थायी निर्माण को लेकर मैदान व पहाड़ी क्षेत्र में चार जगह चिह्नित करें, ताकि कैंपस निर्माण हो सके, मगर राज्य व केंद्र इस मामले में उदासीन नजर आए. आदेश का अनुपालन नहीं करने पर मुख्य सचिव को अवमानना नोटिस जारी किया गया है.

Posted By: Ravi Pal