'शाही अंदाज' में आज शपथ लेंगे नीतीश

- नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे कई स्टेट के आएंगे सीएम

- एयरपोर्ट की बढ़ाई गई है सिक्योरिटी, एंट्री व एक्जिट प्वाइंट की गई है टाइट

PATNA : सीएम नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर जमकर तैयारी चल रही है। संडे होने की वजह से पैसेंजर्स का रश भी काफी रहेगा, ऐसे में वीआईपी एक्टिविटीज को कंट्रोल करने के लिए लोकल पुलिस से लेकर सीआईएसएफ की तैयारी भी जोर-शोर से की जा रही है। एयरपोर्ट सोर्सेज की मानें, तो इसके लिए वीआईपी लॉबी की जांच करने के साथ ही उसे बंद कर दिया है। चौपर की लैंडिंग को लेकर भी एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने स्पेशल अरेंजमेंट कर रखा है। यही नहीं, इस दौरान क्7 डोमेस्टिक फ्लाइट में से कुछेक का टाइम थोड़ा अप एंड डाउन भी किया जा सकता है।

सीआईएसएफ ने अलग लेन कर रखा है तैयार

वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए सीआईएसएफ अलग लेन की तैयार कर रहा है, ताकि वीआईपी को किसी भी तरह की परेशानी न आए, साथ ही पैसेंजर लॉबी को भी आसानी से निकाला जा सके। सीआईएसएफ के सीनियर ऑफिसर ने बताया कि पीक आवर में ही सारी एक्टिविटी होनी है, इसलिए सिक्योरिटी की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। वीआईपी एरिया में आने जाने वालों की जांच के लिए भी अगल से टीम लगाई गई है। पार्किंग में बेवजह की गाडि़यों को हटा दिया जाएगा। पुख्ता सोर्सेज की मानें, तो यूपी सीएम से लेकर, बंगाल की सीएम, असम के सीएम, अभय चौटाला सहित कई वीआईपी आने वाले हैं।

Posted By: Inextlive