patna@inext.co.in
PATNA : गुजरात में बिहार के लोगों पर हुए हमले को लेकर सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने गुजरात के सीएम विजय रूपाणी से बात की। सीएम ने कहा कि जिसने पहली गलती की है उसे अपराध की सख्त सजा मिलनी चाहिए लेकिन दूसरों के बारे में इस प्रकार की धारणा नहीं रखनी चाहिए। सोमवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम से लौटने के क्रम में सीएम मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

लोगों को दी जाएगी पूरी सुरक्षा

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि गुजरात की सरकार सतर्क है और पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है। इस तरह के मामलों में एक का दूसरे राज्य के लोगों के प्रति द्वेष की भावना नहीं रहनी चाहिए.वहीं गृह विभाग के प्रधान सचिव अमीर सुबहानी ने बताया कि गुजरात सरकार के गृह सचिव से बात हुई है। आश्वस्त किया कि बिहारियों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी।

दुष्कर्म के बाद बनाया निशाना

ज्ञात हो कि गुजरात के साबरकांठा जिले में पिछले सप्ताह हुई एक दुष्कर्म की घटना में बिहार के एक युवक का नाम आने के बाद गुजरात में रह रहे बिहार व यूपी वालों को निशाना बनाया जाने लगा।

Posted By: Inextlive