- एसडीएम ने खाली हुए जमीन को घेरने को कहा

- पैदा हुई टकराव की स्थिति

PATNA CITY : लगातार तीन दिनों तक एनएमसीएच की जमीन से इंक्रोचमेंट हटाए जाने के बाद चौथे एडमिनिस्ट्रेशन व पुलिस की टीम नहीं पहुंची। इस कारण गुरुवार को इंक्रोचमेंट हटाने का वर्क ठप रहा। इस वजह से एनएमसीएच के आसपास और आदर्श नगर व आईडीएच कॉलोनी में भी पूर्ण रूप से शांत माहौल दिखने का मिला। वहीं, कोर्ट के ऑडर पर अब तक एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से खाली कराए गए जमीन को घेरने के लिए कहा गया है। इस बारे में पटना सिटी के एसडीएम केके प्रसाद ने एनएमसीएच के सुपरिटेंडेंट डा। संतोष कुमार को एक लेटर लिखा है। एसडीएम ने हॉस्पीटल एडमिनिस्ट्रेशन को बिल्कुल ही साफ लब्जों में कहा है कि जैसे-जैसे जमीन से इंक्रोचमेंट हटाए गए हैं, बिना किसी देरी के उन जमीनों की बाउंड्री करा दी जाए।

बाद में खुद भुगतना होगा

लेटर में एसडीएम ने साफ किया है कि जिन जमीनों से इंक्रोचमेंट हटाया गया है जल्द से जल्द उनकी बाउंड्री कराएं। अगर जल्द ही बाउंड्री नहीं कराई गई और उस जमीन पर फिर से कोई इंक्रोचमेंट करता है तो उसकी जिम्मेवारी हॉस्पीटल एडमिनिस्ट्रेशन की होगी। दूसरी ओर एनएमसीएच के सुपरिीटेंडेंट डा। संतोष कुमार ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन पूरी जमीन खाली कराकर देगा तभी एक साथ बाउंड्री होगी।

Posted By: Inextlive