KANPUR: हैलट हॉस्पिटल में फिर से दवाओं की कमी पेशेंट्स की मुश्किलें बढ़ा रही है। हॉस्पिटल से मिलने वाली एंटीबॉयोटिक्स दवाएं खत्म हो गई हैं। एक कंपनी की दवाओं की गुणवत्ता में तो वैसे भी सवालिया निशान लग चुका है वहीं पहले मिल रही सी फ्लॉक्स एंटीबॉयोटिक का स्टॉक भी खत्म हो गया। गर्मियों में जहां एंटीबॉयोटिक दवाओं की मांग बढ़ी है। जिसकी वजह से हैलट में एंटीबॉयोटिक खत्म होने से वहां आने वाले पेशेंट्स की जेब और हल्की होगी, क्योंकि बाहर एंटीबॉयोटिक दवा के एक पत्ते की कीमत म्0 से क्00 रुपए के बीच बैठती है। वहीं एसआईसी डॉ। सुरेश चंद्रा का कहना है कि दवाओं का आर्डर कर दिया है। जल्द ही नया स्टॉक आ जाएगा।

Posted By: Inextlive