Bareilly : बहुत जल्द नेशनल व स्टेट हाइवेज पर थ्री-व्हीलर व अन्य स्लो स्पीड वाले व्हीकल्स नहीं चल सकेंगे. इसके लिए सख्त आदेश जारी किए गए हैं. ऐसा उन्हीं की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए किया गया है. ये व्हीकल्स केवल सर्विस लेन में चलेंगे. जहां ये लेन नहीं है बनाई जाएगी. जल्द कार्रवाई के लिए हाइवे के लेफ्ट साइड येलो पट्टी खींची जाएगी. डीआईजी बरेली ने इस संबंध में रेंज के सभी डिस्ट्रिक्ट में आदेश जारी कर दिया है. इसके अलावा नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बरेली ऑफिस में भी लेटर लिखा है. येलो पट्टी खींचने के बाद ट्रैफिक पुलिस को इसे फॉलो कराना होगा. एसपी ट्रैफिक ने इस संबंध में सभी थानों को आदेश दे दिया है.


समिति ने दी reportबता दें कि 2005 में कर्नाटक हाईकोर्ट ने थ्री-व्हीलर यूज करने वालों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए एक आदेश पारित किया था। कोर्ट के आदेश के बाद भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक समिति का गठन किया गया। समिति ने काफी लंबी रिसर्च के बाद अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी। उसके बाद सरकार ने सभी राज्यों से इसके अनुपालन के लिए अनुरोध किया गया। अब पुलिस हेडक्वार्टर से इस संबंध में सभी डीआईजी को इसका पालन कराने के लिए लिखा गया है। Traffic speed का रखेंगे ख्याल


समिति ने रिपोर्ट में रिकमंड किया है कि जिन नेशनल व स्टेट हाइवे के किनारे सर्विस लेन मौजूद हैं, वहां ऑटो रिक्शा हाइवे पर नहीं चलेंगे। हालांकि अगर सिटी के अंदर ट्रैफिक की स्पीड, सिटी के बाहर हाइवे की ट्रैफिक स्पीड से स्लो है तो सिटी में हाइवे पर ऑटो रिक्शा अलाउ किया जाएगा। यही नहीं ऑटो रिक्शा के साथ-साथ वे व्हीकल भी नहीं चल सकेंगे, जिनकी स्पीड स्लो है जैसे कि ट्रैक्टर, एग्रीकल्चर ट्रैक्टर एंड टेलर्स। यह रेस्ट्रिक्शन सभी थ्री व्हीलर्स पर लागू होगी चाहे वह पैसेंजर ले जा रहा हो या फिर सामान। बनाएं कुछ link road

समिति के अनुसार, रूरल और इंटीरियर एरियाज के लोगों की सुविधा के लिए नेशनल या स्टेट हाइवे अथारिटी ऑफ इंडिया को लिंक रोड भी बनानी चाहिए। इससे वहां के लोग बस स्टॉप या जंक्शन तक आसानी से पहुंच सकेंगे। हालांकि सर्विस लेन बनने में लंबा समय लग सकता है। इसके लिए रोड के किनारे येलो पट्टी डालकर अलग लेन बनानी चाहिए, जिन पर थ्री व्हीलर व स्लो स्पीड के व्हीकल चल सकें। सर्विस लेन या येलो पट्टी खींचने का काम हाइवे अथॉरिटीज का है। इनके बनने के बाद सर्विस लेन व रोड पर खिंची पट्टी पर वाहन चलाने का अनुपालन किया जाएगा। सभी सीओ व थाना प्रभारी को आदेश भेज दिया गया है।राकेश जौली, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive