-प्रयागराज मेला प्राधिकरण की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

ALLAHABAD: अगले साल होने वाले कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण की बैठक में मंगलवार को महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसमें कुंभ और माघ मेले को बसाने के लिए मेला एरिया को नो कंस्ट्रक्शन जोन घोषित करने का फैसला हुआ। साथ ही मेला क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्रों में पार्किंग एरिया विकसित करने पर सहमति बनी। कमिश्नर डॉ। आशीष गोयल की अध्यक्षता में हुई बैठक में डीएम सुहास एलवाई, मेलाधिकारी, एसपी मेला समेत तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में लिए गए निर्णय

-प्राधिकरण की आय में वृद्धि हेतु मेला क्षेत्र, इलाहाबाद शहर एवं अप्रोच मार्गो पर होर्डिग, पोस्टर बैलून आदि के माध्यम से विज्ञापन हेतु नीति पर अनुमोदन प्रदान किया गया।

-संगम नोज पर पुलिस थाना विकसित करने के लिए गृह विभाग गृह विभाग को पत्र भेजा गया।

-पर्यटन को बढ़ावा देने व क्रूज चलाने के लिए टूर ऑपरेटर्स को आमंत्रण पर सहमति बनी।

-संचार व्यवस्था को सुगमतापूर्वक संचालन के लिए टेलीकाम टावर कम्पनियों को आमन्त्रित करने की सहमति प्रदान की गई।

-मेला क्षेत्र में नि:शुल्क भण्डारा चलाने हेतु सहमति प्रदान की गई।

-मेला क्षेत्र में पेंट माई सिटी, कॉफी टेबल बुक, सोशल मीडिया, मोबाइल ऐप एवं वेबसाइट के विकास आदि के लिए अनुश्रवण समिति के गठन पर अनुमोदन प्रदान किया गया।

Posted By: Inextlive