-इनडोर या वार्ड में दिखे तो होगी कड़ी कार्रवाई

-3-5 दोपहर में केवल ओपीडी में कर सकते हैं विजिट

क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ: रिम्स में एमआर की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में अब कोई भी एमआर इमरजेंसी से लेकर इनडोर तक दिखाई नहीं देगा. इसके बाद भी अगर कोई एमआर डॉक्टर के चैंबर या वार्ड में घूमते हुए नजर आता है तो उसपर कठोर कार्रवाई की जाएगी. यह आदेश रिम्स प्रबंधन ने बुधवार को जारी किया है. वहीं जगह-जगह पर नोटिस भी लगा दिया है. बताते चलें कि हर दिन 500 एमआर रिम्स के सभी विभागों में डॉक्टरों को विजिट करते रहे हैं.

3-5 ओपीडी में कर सकेंगे विजिट

प्रबंधन द्वारा जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि एमआर केवल ओपीडी में विजिट करेंगे. इसके लिए दोपहर में 3-5 बजे का समय होगा. इसके अलावा एमआर कैंपस में कहीं भी नजर नहीं आएंगे. वहीं आदेश जारी करने के बाद सिक्योरिटी गा‌र्ड्स भी एक्टिव हो गए हैं. उन्होंने बुधवार को ही गेट पर रोक कर वहां से लौटा दिया. साथ ही कहा कि किसी भी हाल में उन्हें एंट्री नहीं मिलेगी चाहे डॉक्टर साहब ही आकर क्यों न बोल दें.

Posted By: Prabhat Gopal Jha