- गंगा घाटों पर अवैध रूप से मछली पकड़ने की शिकायत पर हुआ एक्शन

kanpur@inext.co.in

KANPUR : गंगा बैराज पर अवैध रूप से मछली पकड़ने पर रोक लगा दी गई है। पुलिस महकमें को बैराज पर पुलिस चौकी बनाने के लिए जमीन भी मुहैया करा दी गई है। चौकी पर तैनात पुलिस मछली पकड़ने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करेगी।

चिन्हित करके कार्यवाही

गंगा बैराज पर अवैध रूप से मछली पकड़े जाने को डीएम डॉ। रोशन जैकब ने गंभीरता से लिया है। शुक्रवार को बैराज सभागार में आयोजित मीटिंग में उप निदेशक मत्स्य को निर्देश दिए कि अवैध रूप से मछली पकड़ने वालों को चिन्हित करके मुकदमा दर्ज कराया जाए। उन्होंने पुलिस विभाग के अफसरों को निर्देश दिए कि बैराज पुलिस चौकी जल्द बनवाई जाए, जिससे दोषियों की धरपकड़ में तेजी आये। इसके अलावा घाटों पर लाइटनिंग और पार्को का निरीक्षण करके वहां ब्यूटीफिकेशन का काम तेज कराया जाए।

क्वालिटी से कम्प्रोमाइज नहीं

कम्पनी बार से परनिया नाले तक ख्भ्0 मीटर तक की रोड कंस्ट्रक्शन वर्क में हीलाहवाली करने पर पीडब्लूडी ऑफिसर्स की जमकर क्लास ली। जलसंस्थान, नगर निगम अफसरों को चेतावनी दी कि पीडब्लूडी की सड़कों को सही ढंग से नहीं बनवाया गया तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Posted By: Inextlive