Adobe ने अनाउंस किया है कि Android 4.1 jelly bean अपडेट के लिए उनका Adoble Player अवेलेबल नहीं होगा और अगर यह अभी भी आपकी डिवाइस पर इंस्टॉल है तो यह शायद ठीक से काम न करे.

एडोब ने लास्ट इयर यह पब्लिकली अनाउंस किया था कि कंपनी का ध्यान मोबाइल वेब की जगह डेस्कटॉप के लिए फ्लैश डेवलप करने की ओर लगा है. इसके अलावा, एडोब ने यह भी खुलासा किया कि वो सभी एंड्रॉयड डिवाइसें जिन पर फ्लैश प्लेयर प्री-इंस्टॉल्ड या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं किया गया है वो 15 अगस्त के बाद फ्लैश का मजा नहीं ले पाएंगे.

15 अगस्त की टाइम लिमिट के बाद एडोब नये फ्लैश प्लेयर में गूगल प्ले स्टोर कि बहुत कम कॉन्फिगुरेशन सेटिंग्स यूज़ करेगा और जिन डिवाइसों में फ्लैश इंस्टॉल्ड है उनके लिए सिर्फ सिक्योरिटी पैचिज और मिनिमम फिक्सिज का ही अपडेट देगा. इसका मतलब है कि अगर आप 15 अगस्त के बाद कोई डिवाइस खरीदते हैं और अगर इसमें फ्लैश नहीं है तो आपको यह गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा.
सुरक्षा कि दृष्टि से अगर आप एंड्रॉयड के पुराने वर्जन वाला स्मार्टफोन खरीदने कि सोच रहे हैं तो पहले पता कर लें कि यह एडोब फ्लैश सर्टिफाइड डिवाइसों कि लिस्ट में इन्क्लूडेड हो.
एप्स और मोबाइल वेब ब्राउजर के थ्रू मेनली एडोब फ्लैश प्लेयर की हेल्प से ही वीडियो देखे जा रहे हैं, लेकिन कंपनी ने कुछ टाइम बाद मोबाइल प्लेटफॉर्म के लिए फ्लैश प्लेयर डेवलप करने का प्लान पोस्टपोन कर दिया है.
यह न्यूज़ उन कुछ वेबसाइट्स के लिए अच्छी नहीं है जो फ्लैश टेक्नोलॉजी के यूज़ से मोबाइल वेब फ्रैंडली कॉन्टेन्ट अवेलेबल कराने कि कोशिशें कर रही हैं.

Posted By: Surabhi Yadav