-हेलमेट व सीट बेल्ट लगाये लोगों को ही पेट्रोल-डीजल देने के आदेश का कहीं असर नहीं की i next में छपी खबर का हुआ असर

-एसपी ट्रैफिक ने पेट्रोल पंप मालिकों संग बैठक कर नियम को लागू कराने का दिया आदेश

VARANASI : स्टेट गवर्नमेंट की ओर से रोड सेफ्टी के तहत पेट्रोल पंपों पर हेलमेट व सीट बेल्ट लगाए लोगों को ही पेट्रोल और डीजल देने के आदेश को अपने शहर में कितना फॉलो किया जा रहा है। इसका आई नेक्स्ट ने रियलिटी चेक किया तो आदेश बेअसर दिखा। ये खबर छपने के बाद ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट नींद से जाग उठा। बुधवार को एसपी ट्रैफिक लाल बहादुर ने इस खबर को संज्ञान में लेते हुए पेट्रोल पंप यूनियन और पंप मालिकों संग बैठक की। टीपी लाइन में हुई मीटिंग में एसपी ट्रैफिक ने पंप मालिकों को शासनादेश से अवगत कराते हुए इसे अपने-अपने पंपों पर लागू करने के निर्देश दिए।

आपकी भी है जिम्मेदारी

बता दें कि आई नेक्स्ट ने क्क् नवंबर के एडिशन में इस रियलिटी चेक के बाद एक खबर पब्लिश की थी। जिसमें पेट्रोल पंपों पर शासनादेश के बाद भी हेलमेट और सीट बेल्ट न पहने लोगों को भी पेट्रोल-डीजल दिए जाने की खबर दी थी। शहर के चार पेट्रोल पंपों पर हुए इस रियलिटी चेक में हर जगह शासनादेश के उड़ रहे मखौल को सामने लाया गया था। इस खबर के बाद बुधवार को एसपी ट्रैफिक ने पंप मालिकों संग बैठक की। जिसमें उन्होंने पंप मालिकों को हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाए लोगों को पेट्रोल और डीजल न देने को कहा। एसपी ट्रैफिक ने कहा कि ये नियम पब्लिक हित में है। इसलिए हर पंप मालिक की जिम्मेदारी बनती है कि वो इसे लागू करे। एसपी ट्रैफिक ने पेट्रोल पंप मालिकों को ये भी निर्देश दिया कि वे अपने पंपों पर बगैर हेलमेट और सीट बेल्ट के पेट्रोल और डीजल न दिए जाने से संबंधित होर्डिग्स, बैनर भी लगाये जायें।

Posted By: Inextlive