पुलवामा आतंकी हमले के बाद कुछ भारतीय क्रिकेटरों आैर पूर्व प्रशासकों ने वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ न खेलने की बात कही थी। मगर अब आर्इसीसी ने साफ कर दिया है कि वर्ल्ड कप शेड्यूल में कोर्इ बदलाव नहीं किया जाएगा।


नई दिल्ली (पीटीआई)। वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना चाहिए या नहीं, इसको लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े कुछ लोगों ने कहा था कि खेल से पहले देश है। ऐसे में भारत को पाक के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच का बहिष्कार करना चाहिए। मगर मंगलवार को आईसीसी ने इस बहस पर विराम लगा दिया। आईसीसी चीफ एक्जीक्यूटिव रिचर्डसन ने साफ कहा कि 30 मई से शुरु हो रहे इस मेगा इवेंट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। जैसा तय किया गया है उसी हिसाब से सारे मैच होंगे।तय शेड्यूल के मुताबिक होंगे मैच


रिचर्डसन ने आगे कहा, 'पुलवामा हमले में जितने लोग प्रभावित हुए हैं। उन सभी के साथ हमारी सहानुभूति है। यही नहीं हम अपने सदस्यों के साथ इस मामले पर पूरी नजर बनाए रखे हैं।' बता दें आईसीसी चीफ ने ये बयान पुलवामा में शहीद हुए 41 सीआरपीएफ जवानों को श्रद्घांजलि देते हुए कहा। रिचर्डसन का यह भी कहना था, 'आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के सारे मैच तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होंगे। खेल, खासतौर से क्रिकेट के अंदर वो काबिलियत है जो दो मुल्कों के लोगों ही नहीं देशों को भी एक करता है।'

फाइनल में आ गईं दोनों टीमों तो क्या करेंगेबीसीसीआई के अधिकारी की मानें तो, वे वर्ल्ड कप में भारत-पाक मुकाबले को लेकर किसी संशय में नहीं है। इनका कहना है, 'हरभजन ने भले ही भारत को पाकिस्तान के खिलाफ न खेलने की बात कही, मगर ये उनका पर्सनल विचार है। उन्होंने आगे यह नहीं बताया कि अगर भारत-पाक सेमीफाइनल या फाइनल में भिड़ेंगी तो क्या करेंगे। इसलिए हम उन सारे पहलुओं पर विचार कर रहे हैं।' यही नहीं बोर्ड के अधिकारी ने यह भी याद दिलाया कि 1999 वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था और उस वक्त कारगिल युद्घ चल रहा था। हरभजन ने कहा था ऐसा38 साल के भारतीय गेंदबाज हरभजन सोमवार को एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। वहां उन्होंने कहा, 'यह काफी मुश्किल घड़ी है। आतंकियों ने हमारे जवानों पर हमला किया है जोकि अविश्वसनीय और पूरी तरह से गलत है। सरकार को अब कड़े कदम उठाने होंगे। जब बात क्रिकेट की आती है मुझे नहीं लगता कि उनसे कोई संबंध रखने चाहिए, वरना वो ऐसे ही करते रहेंगे।'भारत में पाक क्रिकेटरों की फोटो हटाने से बौखलाया पाकिस्तान, दे दिया ये बयान

इस भारतीय गेंदबाज ने कहा, 'वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ न खेले भारत'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari