मतगणना के लिए प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए 684 कर्मचारी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: लोक सभा चुनाव की मतगणना को लेकर डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. जिले में 23 मई को मुण्डेरा मण्डी स्थल पर 51-फूलपुर, 52-इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के वोटों की काउंटिंग होनी है. इसके लिए मतगणना स्थल पर अभेद सुरक्षा की गई है. लोक सभा चुनाव में दोनों संसदीय सीटों पर पड़े वोटो की काउंटिंग के लिए इस बार कुल 684 मतगणना कर्मिंकों को लगाया गया है. सोमवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन ऑडिटोरियम में इन्हें मतगणना से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी गयी. डीएम/ जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने कर्मचारियों को प्वाइंटवाइज बताया कि उन्हें किन चीजों का ध्यान रखना है. प्रशिक्षण में एडीएम वित्त एमके सिंह, एडीएम प्रशासन बीएस दूबे सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे.

मतगणना के लिए तैयार 228 टीमें

लोकसभा चुनाव के दौरान मतगणना के लिए इस बार कुल 228 टीमें तैयार की गई है.

प्रत्येक टीम में 3 मतगणना अधिकारी शामिल रहेंगे.

सोमवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण प्रभारी मतगणना/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एमपी सिंह द्वारा दिया गया.

दोनों अधिकारियों ने कर्मचारियों को मतगणना की बारीकियों की जानकारी दी.

प्रशिक्षण के दौरान मतगणना अधिकारियों की तरफ से कई क्वैरीज का साल्यूशन भी उन्हें दिया गया.

जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने मतगणना कर्मिंकों को आगाह किया कि वे समय से मतगणना स्थल पर पहुंचेगे.

उनके वाहन की पार्किंग गेट नं0-2 के पास बने पार्किंग स्थल पर होगी.

कहा कि पूरी मतगणना निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने की मुकम्मल व्यवस्था की गयी है.

किसी कर्मचारी को मतगणना के दौरान कोई भी जानकारी लेनी होगी तो वे सीधे एआरओ मतगणना से सम्पर्क करेंगे.

मतगणना कक्ष और मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाना पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेगा.

केवल वैध पास धारक ही मतगणना स्थल में प्रवेश कर सकेंगे.

मतगणना कक्ष के अन्दर पान, गुटखा, सिगरेट एवं तम्बाकू आदि पूर्णतया वर्जिंत रहेगा.

Posted By: Vijay Pandey