आपने यह बात सुनी होगी कि जिंदगी में आगे बढ़ना है तो डर से पार पाना ही होगा। अब अगर हम कहें कि दुनिया में कुछ लोगों को जिदंगी में आगे बढ़ने के लिए नहीं बल्‍कि अपने घर पहुंचने के लिए ही बहुत बड़े डर को पार करना पड़ता है तो आप क्‍या कहेंगे। रूस की बेकल झील पर बने एक पुल को पार करने वाला हर एक शख्‍स रोज ही इस बड़े डर का जीता है।

हम बात कर रहे हैं रूस के सुदूर साइबेरियन इलाके में दुनिया की सबसे गहरी ‘बेकल’ झील पर बने एक ऐसे पुल की, जो इतना खतरनाक है कि जरा सा चूके तो जिंदगी से हाथ धो बैठे। सिर्फ 6 फीट चौड़ाई वाले और लकड़ी के पटरों से बने इस पुल पर से रोजाना गुजरने वाले तमाम इलाकाई लोग रोज ही अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर इस पर से अपनी गाड़ियां घिसटने वाली धीमी स्पीड से गुजारते हैं। Image source

ये पुल इतना संकरा है कि कार का पहिया एक इंच भी इधर उधर हुआ तो ड्राइवर गाड़ी समेत झील में जा गिरेगा और वहां से उसे बचाना आसन नहीं होगा। इसी कारण कार में सवार लोग उतरकर अकेले ड्राइवर को ही गाड़ी पार कराने देते हैं।

यहां गोरा बच्चा पैदा करने पर मिलती है मौत की सजा

सर्दियों के मौसम में इस जर्जर पुल के ऊपर बर्फ जमने से इसकी ऊबड़ खाबड़ सड़क और भी फिसलन भरी और खतरनाक हो जाती है। इसके बावजूद तमाम हिम्मती लोग इस पुल पर से गुजरकर जबरदस्त रिस्क उठाते हैं। Image source

अगर प्लेन में किया ये काम तो आपके उड़ने पर भी लग जाएगी रोक

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra