AGRA: ताज सिटी में आईटी पार्क तैयार होने की गवर्नमेंट की कोशिशों से उत्साहित इंडस्ट्रियलिस्ट को सारा जोश सैटरडे को ठंडा हो गया. एडीए वीसी की मानें तो प्रस्तावित पांच एकड़ की जमीन सिर्फ और सिर्फ गवर्नमेंट सॉफ्टवेयर पार्क के लिए है न कि प्राइवेट सेक्टर के लिए. प्राइवेट सेक्टर के लिए एडीए के पास अभी कोई जमीन नहीं है.


उम्मीद तो बड़ी थीआगरा में आईटी पार्क स्थापित करने की सीएम अखिलेश यादव की कोशिशों को लेकर नेशनल चैंबर्स ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स बेहद उत्साहित थी। शास्त्रीपुरम स्थित पांच एकड़ जमीन को आईटी पार्क बनाने के लिए प्रपोज किया गया है। आईटी पार्क के लिए प्रस्तावित जमीन और उसकी जानकारी हासिल करने के मकसद से नेशनल चैंबर्स का एक डेलीगेशन सैटरडे को एडीए वीसी से मिलने पहुंचा। इस डेलीगेशन में नेशनल चैंबर्स के फॉर्मर चेयरमैन और आईटी प्रकोष्ठ के चेयरमैन योगेंद्र सिंघल, आईटी एक्सपर्ट अभिषेक अरुण गुप्ता और मनीष अग्रवाल शामिल थे।बेरुखी एडीए वीसी की


नेशनल चैंबर्स ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के इस डेलीगेशन के मुताबिक, आईटी पार्क के बारे में जब उन्होंने एडीए वीसी से जानकारी चाही तो उन्हें टका-सा जवाब मिला। वीसी ने प्रस्तावित पांच एकड़ जमीन में प्राइवेट सेक्टर के लिए कोई जगह न होने की भी बात कही। यह जमीन गवर्नमेंट सॉफ्टवेयर पार्क के लिए होने की भी बात वीसी ने कही। उन्होंने कहा कि प्राइवेट सेक्टर के लिए जमीन के सवाल पर एडीए वीसी का जवाब था कि एडीए के पास कोई जमीन उपलब्ध नहीं है। जमीन उपलब्ध कराना एडीए का काम नहीं है, डीएम का काम है।मिले टाउन प्लानर से

एडीए वीसी की बेरुखी से आहत नेशनल चैंबर्स का यह डेलीगेशन बाद में एडीए के टाउन प्लानर मो। इश्तियाक अहमद से भी मिला। यहां से उन्हें प्रपोज्ड आईटी पार्क की जमीन के बारे में जानकारी हासिल हो सकी। आईटी एक्सपर्ट अभिषेक अरुण गुप्ता का कहना है कि दो दशक पहले प्रदेश के लिए आईटी पॉलिसी तैयार हुई थी। इसमें आगरा को भी तरजीह दी गई थी। लेकिन, इतने सालों बाद भी इसके लिए प्रशासन की ओर से जमीन उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है। 2002 में भी टीपीएस ने आगरा में आईटी पार्क के लिए पॉजिटिव रिपोर्ट दी थी। इसके दो साल बाद ही सीआईआई ने काम शुरू किया और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया मंजूर हुआ। 2006 में एसटीपीआई के अधिकारियों और एडीए ने जमीन की तलाश की। लेकिन, प्रस्तावित दोनों जमीन को उपयुक्त नहीं माना गया।

Posted By: Inextlive