आम दिनों में 4.5 हजार से शुरू होने वाला दिल्ली-इलाहाबाद फ्लाइट का टिकट बुधवार को 21 हजार रुपए में बिका.


prayagraj@inext.co.inPRAYAGRAJ: होली पर घर पहुंचने की जल्दी ने एयरवेज कंपनियों की चांदी कर दी. लेकिन पब्लिक के लिए मुसीबत खड़ी हो गई. ट्रेन में भीड़ से बचने के चक्कर में लोगों ने फ्लाइट का टिकट बुक कराया. यहां फ्लेक्सी फेयर ने जबर्दस्त जेब काटी. आलम यह रहा कि आम दिनों में 4.5 हजार रुपए में बिकने वाला इलाहाबाद-दिल्ली का टिकट, बुधवार को 21 हजार में बिका. फ्लाइट के साथ ही ट्रेनों में भी मंगलवार को जबर्दस्त भीड़ रही. होली स्पेशल ट्रेनों में भी पैसेंजर्स को सीट नहीं मिली.

तुरंत बुक कराने वालों को पड़ा महंगा
बुधवार को नई दिल्ली से इलाहाबाद आने वाली स्पाइसजेट और एयर इंडिया की फ्लाइट में सीट की जबर्दस्त डिमांड रही. जिन लोगों ने पहले ही बुकिंग करा लिया था, उन्हें इलाहाबाद की फ्लाइट महंगी नहीं पड़ी. वहीं जिन लोगों ने कुछ दिन पहले टिकट बुक कराया, उनके लिए 21 मार्च को स्पाइसजेट की फ्लाइट के टिकट का रेट 13,684 रुपए और एयर इंडिया की फ्लाइट के टिकट का रेट 20 हजार 615 रुपए रहा. हालांकि 21 मार्च को दोनों फ्लाइट्स के टिकट का रेट 4051 और 4,445 रुपया बता रहा है. बुधवार को बेंगलुरू से इलाहाबाद आने वाली फ्लाइट के टिकट का रेट 7,639 रुपए और इंदौर से आने वाली फ्लाइट के टिकट का रेट 6,930 रुपए पहुंच गया.

Posted By: Vijay Pandey