उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए नई दिल्‍ली और निजामुद्दीन समेत पांच रेलवे स्‍टेशंस पर 24 से 29 अक्‍टूबर तक प्‍लेटफॉर्म टिकट नही बेचने का फैसला किया है.


नहीं मिलेंगें प्लेटफॉर्म टिकटत्योहार के मौके पर प्लेटफॉर्म पर होने वाली भीड़ को संभालने के लिए नॉर्दन रेलवे ने कुछ जरूरी कदम उठाए कदम हैं. इन कदमों में रेलवे ने 24 से 29 अक्टूबर के बीच में प्लेटफॉर्म टिकट ना बेचने का फैसला किया है. इस फैसले के तहत नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आनंद विहार पर प्लेटफॉर्म टिकटों का वितरण नही होगा. गौरतलब है कि प्लेटफॉर्म टिकट नही बेचने से प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहने वाले लोगों की संख्या में काफी कमी आएगी. लेकिन स्पेशल केसेज में मिलेगा टिकट
इस आदेश में उत्तर रेलवे ने कुछ हालातों में प्लेटफॉर्म टिकट बैचना तय किया है. दरअसल कई बार वृद्ध लोगों की मदद करने के लिए उनके बच्चे उन्हें स्टेशंस पर छोड़ने आते हैं. ऐसे में प्लेटफॉर्म टिकट देना आवश्यक है. इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों, विकलांगों, बीमार, बच्चों के साथ ट्रेवल कर रही महिलाओं के मदद कर रहे लोगों के लिए भी प्लेटफॉर्म टिकट बेचे जाएंगे.प्लेटफॉर्म पर कम होगा भार


उत्तर रेलवे के इस कदम से दिल्ली के प्लेटफॉर्म्स पर भीड़ की समस्या कम होने की उम्मीद है. दरअसल हर साल ट्रेन यात्री के साथ कई लोग स्टेशन पर छोड़ने आते हैं इस वजह से स्टेशन पर यात्रियों को समय पर अपनी ट्रेन पकड़ने में दिक्कत होती है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra