RANCHI: छठ पूजा के दौरान बिजली आपूर्ति पूरी तरह से व्यवस्थित रहेगी। शहर में जितने भी छठ घाट बनाए गए हैं वहां बिजली की व्यवस्था है। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि हर इलाके के जितने भी असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर हैं। अपने इलाके में पड़ने वाले छठ घाटों पर बिजली की व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बिजली की किसी भी तरह की परेशानी होने पर उसे तत्काल ठीक कर लिया जाएगा। इसके लिए बिजली विभाग से भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है

अभी नहीं कटेगी बिजली

छठ पूजा के दौरान बिजली कटौती नहीं की जाएगी खरना से लेकर छठ पूजा के अंतिम दिन तक लगातार 24 घंटे बिजली मिलती रहेगी। राजधानी के लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए शहर में जो मेंटेनेंस का काम चल रहा था उसे बंद कर दिया गया है। छठ पूजा और स्थापना दिवस समारोह खत्म होने के बाद ही फि र से काम शुरू किया जाएगा। अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि छठ के दौरान बिजली की परेशानी नहीं हो इसको लेकर लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है।

Posted By: Inextlive