Jamshedpur: सिटी में टोटल 75 हॉस्पिटल्स नर्सिंग होम और पैथोलॉजी को पॉल्यूशन डिपार्टमेंट से ऑथोराइजेशन मिला हुआ है. वे मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल का काम तो कर रहे हैं.’ यह स्टेटमेंट ईस्ट सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट के पॉल्यूशन कंट्रोल ऑफिसर रामनारायण चौधरी का है.

अब गौर फरमाते हैं डिस्ट्रिक्ट के सिविल सर्जन जगत भूषण के बयान पर। इनका कहना है,  ‘सिटी में हॉस्पिटल्स, नर्सिंग होम और पैथोलॉजी की संख्या लगभग 160 है। हमने कुछ दिनों पहले कुछ हॉस्पिटल्स में इंस्पेक्शन किया था। कहीं भी मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल की व्यवस्था नहीं थी’  
ये दोनों स्टेटमेंट सिटी में बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल सिस्टम की पोल खोलने के लिए काफी हैं। इनकी बातों को पढऩे के बाद आप खुद समझ गए होंगे कि सिटी के हॉस्पिटल्स, नर्सिंग होम्स और पैथोलॉजी में मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल को लेकर क्या स्थिति है। भले ही मेडिकल वेस्ट के खुले में पड़े रहने से लोगों को कोई सीरियस डिजीज हो जाए। भले ही किसी की जान चली जाए। इससे इन ऑफिसियल्स को क्या मतलब। सिटी में मेडिकल वेस्ट के प्रॉपर डिस्पोजल की व्यवस्था नहीं होने को लेकर कई बार बात हो चुकी है। कई बार एक्शन लेने की भी बात सामने आई पर ये सिर्फ बातें ही रहीं, कभी कुछ होते हुए दिखा नहीं।

खुले में फेंके और जलाए जाते हैं medical waste
सिटी का एमजीएम हॉस्पिटल। यहां 50किग्रा/घंटा की कैपेसिटी वाला इंसिनरेटर लगा हुआ है। मेडिकल वेस्ट को उसी में डिस्पोज किया जाना होता है। पर मर्जी हॉस्पिटल के स्टाफ की चलती है। ये मेडिकल वेस्ट को जहां मर्जी में आता है खुले में रखकर उसमें आग लगा देते हैं। वह जला तब भी ठीक, और नहीं भी जला या इधर-उधर चला गया तब भी इन्हें क्या। हॉस्पिटल कैंपस में अक्सर खुले में मेडिकल वेस्ट को जलते हुए देखा जा सकता है।

For your information

पहले भी हुई है कारवाई

मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल के मामले में एडमिनिस्ट्रेशन और पॉल्यूशन डिपार्टमेंट द्वारा पहले भी कारवाई की जा चुकी है। दिसंबर 2012 में डीसी के आदेश पर डिस्ट्रिक्ट पंचायती राज ऑफिसर मुरली मनोहर प्रसाद के नेतृत्व में गठित की गयी एक टीम ने नर्सिंग होम्स की जांच की थी। इस दौरान टीम को बिष्टुपुर स्थित स्टील सिटी नर्सिंग होम में वेस्ट डिस्पोजल की किसी तरह की व्यवस्था नहीं पायी थी। मुरली मनोहर प्रसाद ने बताया कि नर्सिंग होम द्वारा मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल के लिए दूसरी जगह भेजने की बात कही गई, लेकिन नर्सिंग होम द्वारा इस बात का कोई प्रूफ नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि इस जांच के दौरान वहीं मौजूद एक पैथोलॉजी लैब में भी वेस्ट डिस्पोजल की कोई व्यवस्था नहीं पाई गयी थी। कुछ महीनों पहले साकची स्थित लाइफ लाइन नर्सिंग होम को भी वेस्ट डिस्पोजल में लापरवाही बरतने की वजह से पॉल्यूशन डिपार्टमेंट द्वारा बंद करने का ऑर्डर दिया गया था।

चल रही है कार्रवाई की प्रक्रिया

जांच टीम के सदस्य रहे डिस्ट्रिक्ट पंचायती राज ऑफिसर मुरली मनोहर प्रसाद से आई नेक्स्ट ने नर्सिंग होम्स और पैथोलॉजी लैब्स द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल में बरती जा रही लापरवाही के मुद्दे पर बातचीत कीक्या कहा उन्होंने आइए जानते हैं
रिपोर्टर-जांच के दौरान टीम को किन अनियमितताओं का पता चला था?
एमएम प्रसाद-स्टील सिटी नर्सिंग होम की जांच के दौरान वहां वेस्ट डिस्पोजल की कोई भी व्यवस्था नहीं पायी गयी थी। एक पैथोलॉजिकल  लैब में भी इस तरह की अनियमितताओं का पता चला था।
रिपोर्टर-इन क्लिनिक्स पर किस तरह की कारवाई हुई?
एमएम प्रसाद-हमने जांच रिपोर्ट डीसी को सौंप दी थी। कारवाई की प्रक्रिया चल रही है।
रिपोर्टर-इस जांच के दौरान किस तरह की बातें सामने आयीं?
एमएम प्रसाद-नर्सिंग होम्स और क्लिनिक्स द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल में काफी लापरवाही बरती जा रही है। रूल्स का पालन सख्ती से करवाने की जरूरत है।

जनाब, ऐसे में कैसे आपको लगता है कि सब कुछ सही चल रहा है ?

मेडिकल वेस्ट को लेकर पॉल्यूशन कंट्रोल डिपार्टमेंट कितना एलर्ट है। सिटी के हॉस्पिटल्स और उससे निकलने वाले मेडिकल वेस्ट का कितना डिटेल है उनके पास। यह जानने के लिए आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने डिस्ट्रिक्ट पॉल्यूशन कंट्रोल ऑफिसर रमनरायण चौधरी से बात की
सवाल - सिटी के हॉस्पिटल्स और पैथोलॉजी में मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल की व्यवस्था है क्या?
जवाब - सभी में तो नहीं लेकिन कुछ में तो है। जिसमें नहीं है वे भी बाहर मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल के लिए बाहर भेजते हैं।
सवाल - हॉस्पिटल्स में मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल के लिए बेसिक रिक्वायरमेंट को पूरा किया गया है?
जवाब - हां, वो तो सभी कर रहे हैं। डिफरेंट कलर के कंटेनर तो सभी हॉस्पिटल्स में हैं।
सवाल - सिटी में कुल कितने हॉस्पिटल्स और पैथोलॉजी हैं जिन्हें पॉल्यूशन कंट्रोल डिपार्टमेंट से ऑथोराइजेशन मिला है?
जवाब - मेरे पास जो लिस्ट है उसमें तो हॉस्पिल्टस, नर्सिंग होम्स और पैथोलॉजी की संख्या 75 है।
सवाल - सिटी में तो सिर्फ 8 हॉस्पिटल्स में ही इंसिनरेटर है। तो फिर बाकी के हॉस्पिटल्स मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल के लिए क्या करते हैं?
जवाब - वे कहते तो हैं कि मेडिकल वेस्ट को डिस्पोजल के लिए रामगढ़ भेजते हैं। मुझे लगता है कि सब सही है।
सवाल - कुछ हॉस्पिटल्स में तो खुले में मेडिकल वेस्ट पड़े रहते हैं और उसे खुले में ही जलाया जाता है। वे ऐसा कर सकते हैं क्या?
जवाब - (थोड़ी देर चुप रहने के बाद) नहीं, ऐसा तो नहीं करना चाहिए। लगता है कि अवेयरनेस की कमी है। जिस हॉस्पिटल्स में इंसिनरेटर है वहां आस-पास के हॉस्पिटल्स को तो उनसे बात कर उसी जगह मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल का काम करना चाहिए।

बहुत कम hospital में ही है disposal facility

एक तरफ पॉल्यूशन कंट्रोल ऑफिसर का कहना है कि सब कुछ सही चल रहा है। डिस्ट्रिक्ट के सिविल सर्जन जगत भूषण उनकी बातों से इत्तेफाक नहीं रखते। वे क्या कहते हैं आइए जानें
सवाल -  सिटी में कितने हॉस्पिटल्स, नर्सिंग होम्स और पैथोलॉजी रजिस्टर्ड हैं और उनमें मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल की क्या व्यवस्था है?
जवाब - (किसी से पूछने के बाद) सिटी में हॉस्पिटल्स, नर्सिंग होम्स और पैथोलॉजी की संख्या लगभग 160 है। कुछ हॉस्पिटल्स को छोडक़र बाकी के हॉस्पिटल्स मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल के लिए कुछ नहीं करते।
सवाल - डिस्ट्रिक्ट पॉल्यूशन ऑफिसर का कहना है कि ज्यादातर हॉस्पिटल्स मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल के लिए रामगढ़ भेजते हैं, यह सही है क्या?
जवाब - मुरली मनोहर प्रसाद के नेतृत्व में हमारी टीम ने दिसंबर में स्टील सिटी हॉस्पिटल में इंस्पेक्शन किया था। वहां बेसिक रिक्वायरमेंट को भी पूरा नहीं किया गया था। वे रामगढ़ भेजने की बात करते हैं पर उनके पास गाड़ी भी नहीं। वे कब और कहां भेजते हैं, यह कहना मुश्किल है।

report by: amit.choudhary@inext.co.in & abhijit.pandey@inext.co.in

Posted By: Inextlive