क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ: राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स में वार्डो का रंग-रूप बदलने का काम चल रहा है. इसके तहत फ्लोर से लेकर रूफ तक चमकाए जा रहे हैं. लेकिन कुछ वार्डो में टाइल्स लगे एक महीने भी नहीं बीता है और वो उखड़ने लगी हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे रिम्स को अपग्रेड करने के नाम पर लूटने का खेल चल रहा है. वहीं ठेकेदार अपनी जेब भरने में लगा है. इसके बाद भी प्रबंधन सोया हुआ है. बताते चलें कि गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने रिम्स विजिट के दौरान फ्लोर में टाइल्स लगाने के अलावा वार्डो को दुरुस्त करने आदेश दिया था.

मॉनिटरिंग भगवान भरोसे

हॉस्पिटल की स्थापना के बाद से टाइम-टाइम पर मेंटेनेंस का काम कराया जाता रहा है. लेकिन गवर्नर के आदेश के बाद तो जैसे वार्डो के अच्छे दिन आ गए. साथ ही काम करने वालों की भी चांदी हो गई है. आखिर हर फ्लोर पर गैलरी से लेकर वार्डो तक ब्रांडेड टाइल्स जो लगाए जा रहे है. जिस पर रिम्स प्रबंधन लाखों रुपए भी खर्च कर रहा है. लेकिन मॉनिटरिंग के लिए किसी को भी जिम्मेवारी नहीं सौंपी गई है. इसी का फायदा उठाकर ठेकेदार अपनी मर्जी से काम कर रहा है. लेकिन घटिया काम की पोल तो खुल चुकी है. अब देखना यह होगा कि रिम्स प्रबंधन ठेकेदार पर क्या कार्रवाई करता है?

Posted By: Prabhat Gopal Jha