GORAKHPUR: एक हफ्ते से लगातार चढ़ते तापमान के बीच मंगलवार को गोरखपुराइट्स ने थोड़ी राहत महसूस की। सुबह की शुरुआत भले ही तेज धूप से हुई लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद आसमान बादलों से घिरने के कारण तापमान में गिरावट हुई। जिससे मौसम थोड़ा ठंडा हो गया। हालांकि मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना बेहद कम है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 28 व अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार को बादल घिरने के बाद से ही तेज हवाएं चलने लगीं जिससे रात का तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में सूरज की तपिश से फिलहाल लोगों को कोई राहत नहीं मिलने वाली है। अगले सप्ताह तक न्यूनतम तापमान 27 व अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस तक ही रहने वाला है।

देर से आएगा मानसून

सूरज की तपिश से हो रही परेशानी को अभी गोरखपुराइट्स को 20 तारीख तक झेलना पड़ सकता है। मौसम विभाग के प्रमुख जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि गोरखपुर में अभी हल्की बारिश ही हो सकती है। इस बारिश से गर्मी से किसी तरह की राहत मिलने की उम्मीद कम है। उन्होंने बताया कि इस बार मानसून भी देरी से आएगा। यहां तक कि 20 जून तक भी मानसून के आने की संभावना नहीं है।

Posted By: Inextlive