क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ: होली में लोग घर पर ही रहना चाहते हैं. ऐसे में लोगों के घर लौटने का सिलसिला शुरू हो चुका है. बसों में सीटें पहले से ही फुल हो चुकी हैं. वहीं ट्रेनों में अब रिजर्वेशन कराने का मौका भी खत्म हो चुका है. चूंकि ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी लंबी हो गई है. एक दो ट्रेनों में गिनती की सीटें बची हैं. ऐसे में जिन्होंने टिकट बुक नहीं कराया है वे अटेंप्ट ले सकते हैं.

ट्रेन में एक हफ्ते नहीं है सीट

राजधानी के दो स्टेशन रांची और हटिया से हर दिन दर्जनों ट्रेनें खुलती हैं. लेकिन सभी ट्रेनों में सीट फुल हो चुकी हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अगले एक हफ्ते तक ट्रेन में सीट नहीं है. इसलिए जो लोग ट्रेन से घर जाने और आने की सोच रहे हैं उन्हें दूसरा आप्शन देखना होगा. चूंकि ट्रेन में अब वेटिंग टिकट लेकर सफर करने वालों को बिना टिकट माना जाता है.

बस वाले वसूल रहे बढ़ा किराया

स्कूलों में एग्जाम खत्म हो चुका है. होली में हर किसी को अपने घर जाना है. आखिर परिवार के साथ होली जो मनानी है. ऐसे में लोग अभी से घरों के लिए बस से जाने को तैयार हैं. इसका फायदा उठाकर बस वाले भी मनमाना किराया वसूल रहे हैं. जिन्होंने पहले टिकट बुक कराया उन्हें तो राहत है. लेकिन तत्काल में सीट चाहिए तो उन्हें दोगुना भाड़ा देना पड़ रहा है.

ये है ट्रेनों की स्थिति

18626 रांची-पटना एक्सप्रेस : वेटिंग

18624 रांची पटना एक्सप्रेस : वेटिंग

18622 पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस : वेटिंग

18625 पटना-रांची एक्सप्रेस : वेटिंग

18621 वेटिंग : वेटिंग (मार्च 18,20 आरएसी)

18623 पटना-रांची : वेटिंग (मार्च 20 आरएसी)

12019 शताब्दी एक्सप्रेस : वेटिंग (मार्च 19 अवेलेबल)

18615 क्रियायोगा एक्सप्रेस : वेटिंग

18616 क्रियायोगा एक्सप्रेस : वेटिंग (मार्च 16, 20 अवेलेबल)

12020 शताब्दी एक्सप्रेस : वेटिंग (मार्च 16 अवेलेबल)

12365 जनशताब्दी एक्सप्रेस : वेटिंग (मार्च 18,19 अवेलेबल)

12366 रांची-पटना इंटरसिटी : वेटिंग (16-20 अवेलेबल)

18619 दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस : वेटिंग (मार्च 20 अवेलेबल)

18620 दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस : वेटिंग (मार्च 20 अवेलेबल)

18309 संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस : वेटिंग

18310 जम्मूतवी संबलपुर एक्सप्रेस : वेटिंग

12877 रांची नई दिल्ली गरीब रथ : वेटिंग

18451 तपस्विनी एक्सप्रेस : वेटिंग (मार्च 18 आरएसी)

18611 रांची बनारस इंटरसिटी : वेटिंग

18612 रांची बनारस इंटरसिटी : वेटिंग (मार्च 20 अवेलेबल)

12874 झारखंड एक्सप्रेस (कैंसिल)

Posted By: Prabhat Gopal Jha