-आने-जाने वाली सभी ट्रेंस में सीट्स अगले 20 दिनों तक फुल

-हमसफर के अलावा स्पेशल ट्रेंस दे सकती हैं राहत

GORAKHPUR: फेस्टिव सीजन में लोगों के घर लौटने का सिलसिला शुरू हो चुका है। दीवाली सेलिब्रेशन के लिए घर लौटने वालों के लिए आने के लिए जुगाड़ लगाना शुरू कर दिया है, वहीं वापसी की टेंशन उन्हें परेशान करने लगी है। हालत यह है कि दिल्ली और मुंबई रूट्स पर चलने वाली ट्रेंस हाउसफुल हो चुकी है, तो वहीं डायनमिक फेयरिंग वाली खुद खास ट्रेंस और फ्लाइट्स के किराए से उनकी हिम्मत नहीं हो रही है। अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। पैसेंजर्स को राहत देने के लिए रेलवे ने करीब एक दर्जन फेस्टिव स्पेशल ट्रेंस चलाने का फैसला किया है। दीवाली का खास ध्यान में रखते हुए चलाई गई ट्रेंस से पैसेंजर्स को काफी राहत मिलेगी।

मेन स्ट्रीम की ट्रेंस फुल

दिल्ली और मुंबई जैसे अहम रूट्स की बात करें तो यहां लोग अभी आ तो सकते हैं, लेकिन वापसी के लिए उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़ेंगे। दिल्ली के लिए जाने वाली वैशाली, सप्तक्रांति, बिहार संपर्क क्रांति और गोरखधाम में 20 नवंबर तक कोई जगह नहीं है, तो वहीं मुंबई जाने वाली गोरखपुर-एलटीटी, गोरखपुर-पनवेल, गोदान, कुशीनगर एक्सप्रेस जैसी अहम ट्रेंस में भी कोई सीट अवेलबल नहीं है। सिर्फ हमसफर लोगों का साथ निभा सकती है, लेकिन इसके लिए उन्हें डायनमिक फेयरिंग में जो किराया आए, वह पैसे अदा करने पड़ेंगे, इसलिए इसमें अभी सीट्स काफी ज्यादा खाली शो कर रही हैं।

ट्रेंस का क्या है स्टेटस -

दिल्ली रूट -

ट्रेन किस डेट तक वेटिंग

12555 गोरखधाम एक्सप्रेस - 26 नवंबर

12553 वैशाली एक्सप्रेस - 2 दिसंबर तक

12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस - 26 नवंबर

12565 बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस - 26 नवंबर

यह स्पेशल ट्रेंस देगी राहत -

ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम कब चलेगी

04924-चंडीगढ़-गोरखपुर - 25 अक्टूबर, 1, 8, 15 नवंबर

04923 - गोरखपुर-चंडीगढ़ - 26 अक्टूबर, 2, 9, 16 नवंबर

02597 - गोरखपुर-सीएसटी - 20, 27 अक्टूबर, 3, 10, 17 नवंबर

02598 - सीएसटी-गोरखपुर - 21, 28 अक्टूबर, 4, 11, 18 नवंबर

05007 - रामनगर-हावड़ा - 19, 26 अक्टूबर, 2, 9, 16 नवंबर

05008 - हावड़ा-रामनगर - 21, 28 अक्टूबर, 4, 11, 18 नवंबर

05115 - छपरा-एएनवीटी - 23, 30 अक्टूबर, 6, 13, 20 नवंबर

05116 - एएनवीटी-छपरा - 24, 31 अक्टूबर, 7, 14, 21 नवंबर

04046 - एएनवीटी-गोरखपुर - 20, 27 अक्टूबर, 3, 10 नवंबर

04045 - गोरखपुर-एएनवीटी - 21, 28 अक्टूबर, 4, 11 नवंबर

वर्जन

दीवाली पर पैसेंजर्स को परेशानी न हो इसके लिए एनई रेलवे ने पांच जोड़ी से ज्यादा ट्रेंस चलाने का फैसला किया है। इनमें रिजर्वेशन की फैसिलिटी भी अवेलबल हैं। पैसेंजर्स भीड़ से बचने के लिए इसका फायदा उठा सकते हैं। यह ट्रेंस लेट न हों, इसकी भी मॉनीटरिंग की जाएगी।

- संजय यादव, सीपीआरओ, एनई रेलवे

Posted By: Inextlive