B.Ed counselling में नहीं दूर हुई server की परेशानी seat choice option न खुलने से घंटों देर


काउंसिलिंग के तीसरे दिन भी सर्वर ने स्टूडेंट्स को जमकर रुलाया। काउंसिलिंग के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9 बजे था इसलिए स्टूडेंट्स समय पर अपने सेंटर पर पहुंच चुके थे। टोकन लेने से लेकर डाक्यूमेंट वैरीफिकेशन और फीस तक सबमिट हो गई लेकिन नहीं लॉक हुई तो सीट। इसके लिए स्टूडेंट्स को चार घंटे तक इंतजार करना पड़ा। दोपहर करीब एक बजे कैंडीडेट्स अपनी च्वाइस लॉक कर सके.
बरेली से है problem
एक्सपर्टस बताते हैं कि बीएड काउंसिलिंग में सर्वर की प्रॉब्लम बरेली से ही आ रही है। आधा दिन गुजर जाने के बाद भी सीट च्वाइस ऑप्शन खुलता ही नहीं है। इसकी वजह से काउंसिलिंग में आए स्टूडेंट्स की भीड़ तो बढ़ती ही है साथ ही कैंडीडेट्स को भी घंटों इंतजार करना पड़ता है। कालीचरण डिग्री कॉलेज के सेंटर वन में काउंसिलिंग कराने आई नेहा बताती हैं कि सबसे ज्यादा टाइम टोकन लेने से लेकर फीस जमा करने में ही लगता है जबकि च्वाइस लॉक करने में सिर्फ दस से पन्द्रह मिनट लगते है। यहां पर डाक्यूमेंट वैरीफिकेशन और फीस जमा करने में बिल्कुल टाइम नहीं लग रहा है मगर च्वाइस लॉक करने में चार घंटे लग रहे है। किसी भी अधिकारी से पूछो तो वह यही कहता है कि अभी बरेली से इसका ऑप्शन नहीं खुला है। यही वजह है कि बीएड की काउंसिलिंग देर रात तक चल रही है.

Posted By: Inextlive