-कई साल से बेसिक व माध्यमिक शिक्षा में अटकी है शिक्षक भर्ती

-बेसिक और माध्यमिक में कई भर्तियों पर नहीं हो सका अभी तक फैसला

ALLAHABAD: प्रदेश में शिक्षा का हाल बेहाल है और उससे भी बेहाल है शिक्षक भर्तियां। प्रत्येक शिक्षक भर्ती में कोई न कोई पेंच फंसा हुआ है। यहां तक कि बरसों पहले परिषदीय स्कूलों में शुरू हुई 72825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया भी विवादों में घिरी रही। उसके बाद भी उसमें सभी सीटों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। इसी तरह 6वीं से 8वीं तक के लिए साइंस व मैथ्स के टीचर्स की सीधी भर्ती के लिए 29334 शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया में भी बड़ी संख्या में सीटें रिक्त रह गई। उनमें फिर से भर्ती प्रक्रिया पूरी की जानी थी, वह भी आज तक अटकी हुई है।

टीजीटी-पीजीटी भी बदहाल

इसी प्रकार माध्यमिक में भी टीजीटी-पीजीटी 2011 के कई विषयों की शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो सकी। सरकारी स्कूलों में भी शिक्षकों के बड़ी संख्या में पद रिक्त पड़े हैं। जबकि अभी एलटी ग्रेड शिक्षकों का प्रमोशन भी लंबे समय से अटका हुआ है। इन पद पर प्रमोशन के बाद फिर से एलटी ग्रेड शिक्षकों की कमी गर्वनमेंट कालेज में शुरू हो जाएगा।

फैक्ट फाइल

-32800 के करीब अनुदेशक के पदों पर उच्च प्राथमिक स्कूलों में नहीं पूरी हो सकी चयन प्रक्रिया

- 72825 शिक्षक भर्ती में भी कई जिलों में रिक्त रह गई सीटें

- 29334 साइंस व मैथ्स टीचर्स की भर्ती में भी रिक्त रह गई है सीटें

- 12460 शिक्षक भर्ती भी विवादों में घिरे होने के कारण नहीं हो सकी पूर्ण

- 4000 उर्दू शिक्षकों की भी अटकी है भर्ती प्रक्रिया

- 68500 शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया में भी लिखित परीक्षा का अभी जारी होना है परिणाम

-एडेड कालेजों में टीजीटी-पीजीटी 2016 शिक्षक भर्ती में अभी तक नहीं हो सकी लिखित परीक्षा

-गवर्नमेंट स्कूलों में भी एलटी ग्रेड शिक्षक के 9000 पदों पर हुई भर्ती में भी रिक्त रह गई है सीटें

Posted By: Inextlive