बगैर permission नहीं होगा transfar

--Government hospitals में docters की अनुपस्थिति से नाराज हुए कमिश्नर

-समीक्षा बैठक में मनमाना ट्रांसफर पर रोक लगाने का दिया निर्देश

VARANASI

कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने शुक्रवार को अनुश्रवण कक्ष में मण्डलीय विकास कार्यो के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर नकेल कसते हुए जनपदों से अपर निदेशक द्वारा डाक्टर्स का मनमाने तरीके से ट्रांसर्फर करने पर

रोक लगाते हुए निर्देश दिया कि बगैर उनसे अनुमति लिए डाक्टर्स का

ट्रांसफर न किया जाए। बनारस के गोविन्दपुर एवं जौनपुर के जगदीशपुर में सीसीरोड एवं ड्रेन का निर्माण मानक के अनुरूप न होने की शिकायत पर जांच कराकर दोषी अभियंता और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया।

हॉस्पिटल में बायोमेट्रिक मशीन

जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित कैम्प के दौरान एनिसथिसिया दिए जाने के छह घंटे बाद भी डाक्टर के न पहुंचने तथा मरीजों को जमीन में लिटाये जाने की जानकारी दिये जाने पर कमिश्नर ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए जिम्मेदार चिकित्सक प्रवीण कुमार के विरूद्व कार्यवाही करने हेतु जिलाधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी

जौनपुर एवं गाजीपुर के विरूद्व कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु शासन को

पत्र लिखा। उन्होने सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों एवं

कर्मियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु सभी

सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित सरकारी अस्पतालों में

बायोमेट्रिक मशीने एक माह के अन्दर लगाने का भी निर्देश दिया।

क्भ् सितम्बर तक की मोहलत

आंगनबाड़ी केन्द्रो के खस्ताहाल पर पर भी कमिश्नर ने गहरी नाराजगी

जतायी। बताया कि जांच के दौरान मंडल के सभी जिलों के कई

आंगनबाड़ी केन्द्र पर कार्यकत्री एवं सहायिका गायब मिली तथा केन्द्र बंद

पाये गये। उन्होने आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन समुचित तरीके से

सुनिश्चित कराये जाने पर विशेष जोर देते हुए ऐसे आंगनबाड़ी केन्द्रों को

चिह्नित करने का निर्देश दिया जहां पर कुपोषित बच्चे अब तक कुपोषण से बाहर नहीं आ सके हैं। स्वच्छता कार्यक्रम एवं शौचालय निर्माण के कार्यो की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होने शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु उपनिदेशक पंचायत को निर्देशित किया। 'क्लीन स्कूल-ग्रीन स्कूल' योजनान्तर्गत चयनित विद्यालयों में खेल का मैदान, सुन्दरीकरण एवं प्रकाश व्यवस्था आदि सुनिश्चित कराये जाने हेतु क्भ् सितम्बर तक की मोहलत दी तथा निर्देशित किया कि सभी कार्य तय समय सीमा में अवश्य पूरा करा लिया जाय। बैठक में डीएम वाराणसी विजय किरन आंनद, गाजीपुर संजय कुमार, जौनपुर भानु चन्द गोस्वामी, चन्दौली कुमार प्रशान्त, संयुक्त विकास आयुक्त राजीव बनकटा, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या गोपाल शर्मा सहित कृषि, स्वास्थ्य, उद्यान, सिचाई, विद्युत, लोक निर्माण विभाग के अलावा अन्य कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive