- आधार कार्ड अपडेशन प्रक्रिया हो रही बाधित, परेशान हो रहे लोग

- कंप्यूटर सिस्टम हो गए खराब, कैंट में आ रही नेटवर्क की समस्या

Meerut । शहर के डाकघरों में आधार कार्ड के अपडेशन का कार्य कुछ ही दिनों में बाधित होने लगा है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो कंप्यूटर सिस्टम खराब होने से अपडेशन का कार्य प्रभावित है। हालत यह है कि कैंट और घंटाघर स्थित डाकघर में अपडेशन कार्य बंद हो गया है।

जैमर बनी समस्या

दरअसल, कैंट में सुरक्षा के मद्देनजर जैमर लगाए गए हैं। इसलिए कैंट स्थित डाकघर में नेटवर्क की समस्या रहती है। जिसका असर आधार कार्ड के अपडेशन प्रक्रिया पर पड़ा है।

सिस्टम में खराबी से समस्या

इधर, घंटाघर स्थित डाकघर में आधार कार्ड अपडेशन के लिए जो कंप्यूटर सिस्टम उपलब्ध कराए गए थे। वे खराब हो गए हैं। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि सोमवार से अपडेशन का कार्य फिर से शुरू हो जाएगा।

एक दो दिन से ही आधार कार्ड अपडेशन का कार्य बाधित हुआ है। इससे पहले रोज काम किया जा रहा है। सोमवार तक ठीक कराकर फिर काम शुरु होगा।

एस। सी। वर्मा, पोस्टमास्टर, घंटाघर डाकघर

कोट्स

कैंट डाकघर में कई बार चक्कर लगा चुका हूँ लेकिन नेटवर्क की समस्या के कारण आधार कार्ड नहीं बन पा रहे है। सतेन्द्र,

दो दिन से रोज आ रहा हूं। केवल यह कह कर लौटा दिया जाता है कि कल ठीक हो जाएगा। अब कहा जा रहा है कि सोमवार को ठीक हो जाएगा। चैतन्य सिंह

Posted By: Inextlive