मोहित विहार के रहने वाले पंकज यादव को अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना था. अपनी फॉर्मेलिटीज पूरी करने के तहत वह अपना एक महीने पहले आया हुआ आधार कार्ड बतौर आईडी प्रूफ आरटीओ ऑफिस लेकर गए. यह प्रूफ पंकज के लिए तो पर्याप्त था लेकिन आरटीओ के लिए नहीं.


यहां उन्हें साफ मना कर दिया गया कि उनके इस कार्ड को आईडी के तौर पर इस्तेमाल करने संबंधित कोई दिशा निर्देश ही विभाग को नहीं मिले हैं। शहर में ऐसे 1 लाख 19 हजार 106 पंकज हैं, जो लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होकर आधार कार्ड बनवाने के बावजूद कंफ्यूजन का शिकार हैं।सरकार यहां तो लापरवाही मत करो
दरअसल, केंद्र सरकार ने देशभर में एक यूनिक आईडी के कांसेप्ट के तहत आधार कार्ड बनाने का काम शुरू किया था। इस कार्ड में एक भारतीय नागरिक के रहने के स्थान से लेकर तमाम जरूरी जानकारियों का समावेश किया गया है। पूरी तरह से कंप्यूटर सिस्टम के तहत दून में सात से ज्यादा एजेंसियों की मदद से आधार कार्ड बनाने का काम वार लेवल पर किया गया। इनमें से तकरीबन 70 प्रतिशत जनता को उनका 12 अंकों का एक आधार कार्ड मिल भी गया, लेकिन सरकार की ओर से सही दिशा निर्देश न मिलने की वजह से तमाम ऐसे विभाग हैं, जिनमें अभी भी इस कार्ड को इस्तेमाल करने की परमीशन नहीं है।नोट:- यह छोटे-छोटे कलर्ड बॉक्स में जाएगा, इसमें अलग से हेडिंग :तो क्यों लगवाई थी लंबी-लंबी लाइनेंआरटीओ: अभी नहीं


जब हमने आरटीओ डिपार्टमेंट में जाकर आधार कार्ड के आधार पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की मांग की तो एक वरिष्ठ कर्मचारी ने बताया कि अभी इस कार्ड से लाइसेंस बनवाने संबंधित कोई दिशा निर्देश प्राप्त ही नहीं हुए हैं। ऐसे में आरटीओ के लिए यह कार्ड बेमानी होगा। जबकि आरटीओ सुनीता सिंह का कहना है कि कार्ड से संबंधित दिशा निर्देश तो आए हैं, लेकिन अभी यह अंडर प्रॉसेस है।पावर कारपोरेशन : सॉरीजब हमने बिजली के दफ्तर में नए कनेक्शन की जानकारी मांगी तो उन्होंने तमाम दस्तावेज बतौर आईडी प्रूफ मांगे। सामने बैठे कर्मचारी को जब आधार कार्ड के बारे में बताया गया तो उन्होंने बताया कि अभी दूसरे डॉक्यूमेंट्स के बिहाफ पर ही कनेक्शन मिल सकता है। आधार कार्ड के आधार पर कनेक्शन का कोई प्रावधान नहीं है। जब इस बाबत बिजली विभाग के आला अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने भी टालने वाला जवाब ही दिया।नगर निगम : कैसे मिलेगा सर्टिफिकेटअगर बच्चे का जन्म घर पर या कहीं ऐसी जगह हुआ हो, जिसके बिहाफ पर बर्थ सर्टिफिकेट नहीं मिल सकता तो आधार कार्ड साथ ले जाने की गलती मत करना। यहां के कर्मचारियों का कहना है कि पैरेंट्स के बतौर आईडी प्रूफ आधार कार्ड अभी मान्य नहीं है। लेकिन बाद में यह मान्य हो सकता है।पासपोर्ट में कंफ्यूजन

पासपोर्ट दफ्तर में जब आधार कार्ड के बतौर आईडी प्रूफ यूज करने की बात की गई तो यहां बेहद कंफ्यूजन सामने आया। ऑफिस में बैठे कर्मचारी ने बताया कि आधार कार्ड अभी मान्य नहीं है जबकि पासपोर्ट ऑफिस के अधिकारी ने कहा कि यह केंद्र सरकार को प्रोजेक्ट है तो यह मान्य माना जाएगा।एक नजर दून की इस पीड़ा पर-दून जिले में आधार कार्ड के लिए कुल 1,83,153 लोगों ने नामांकन कराए।- दून सिटी में सबसे ज्यादा 1,19,106 लोगों ने अपना नामांकन आधार कार्ड के लिए कराया।-नामांकन में स्मार्ट चिप लिमिटेड, आईएल एंड एफएस, कार्वी डाटा मैनेजमेंट सर्विस, यूटीआई टैक्नोलॉजी सर्विस लिमिटेड, ईगल प्रेस प्राइवेट लिमिटेड, 4-जी आईडेंटिटी सॉल्यूशन के अलावा दूसरी एजेंसियों ने अपनी सेवाएं दी।-इसमें बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कारपोरेशन बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, केनरा बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक को भी नामित किया गया था।-फिलहाल यह कार्ड केवल बैंक खातों में ही यूज हो रहा है, जो कि इसकी जानकारी रखने वाला ग्राहक की कर सकता है।

Posted By: Inextlive