RANCHI: राज्य एनआरएचएम, एएनएम, जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को प्रदेश अध्यक्ष मीरा कुमारी के नेतृत्व में हुई। इसमें सरकार द्वारा कैबिनेट से पारामेडिकल नियुक्ति नियमावली पारित होने के बावजूद नियुक्ति नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई। साथ ही निर्णय लिया गया कि छह फरवरी को हेल्थ सेक्रेटरी का घेराव किया जाएगा। इसके बाद भी सरकार नहीं जागती है तो सात फरवरी को विधानसभा घेराव और 13 फरवरी से आमरण अनशन करने का निर्णय लिया गया। मौके पर राज्य सचिव एंजलिना खाका, प्रेमा बाड़ा, प्रकाश कुमार, वीणा कुमारी, रानीबाला समेत अन्य मौजूद थे।

उम्र सीमा हो रही खत्म

सदस्यों ने कहा कि लंबे समय से अनुबंध पर कार्यरत हैं। अभी तक अधियाचना जेएसएससी नहीं भेजी गई है। इसके बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले में जल्द से जल्द वैकेंसी निकालें। वहीं कई कर्मियों का कहना था कि हमलोगों की उम्र सीमा समाप्त हो रही है। अगर जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं की जाती है तो इसका लाभ भी नहीं मिल पाएगा। सरकार द्वारा निकाले जाने वाले सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दी है और जेएसएससी को इसके लिए पत्र भी भेज दिया गया है।

Posted By: Inextlive