लीडिंग मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Nokia ने अपने नए concept mobile phone Nokia 888 को प्रेज़ेट किया है जिसे आप जिस भी शेप में चाहे उस शेप में यूज़ कर सकते हैं. ये फोन आपके इशारों पर सिर्फ नाचेगा ही नहीं बल्कि आपकी गर्लफ्रैंड को प्रपोज़ करने में भी आपकी मदद करेगा.

सुनने में ये भले ही अजीब लग रहा हो पर इस तरह का एक्सपेरिमेंट नोकिया कंपनी करने की सोच रही है और अगर ये सक्सेसफुल हो गया तो ये टेलिकम्यूनिकेशन वर्ल्ड में एक बहुत बड़ा रिवोल्यूशन होगा.  नोकिया के हिसाब से ये फोन पेपर की तरह पतला होगा और सराउंडिंग्स के हिसाब से किसी भी शेप में फोल्ड किया जा सकेगा.

ये टेकनोलॉजी सोच से परे है और इसकी डिज़ाइन ‘Form follows you’ के कांसेप्ट पर बेस्ड है जिसका मतलब है इस फोन को कहीं भी किसी भी फार्म में ले जाया जा सकता है.

कागज़ की तरह दिखने वाला ये फोन ब्रेसलेट की तरह हाथ में पहना भी जा सकता है. ये फोन लाइट, सिंपल और फ्लेक्सिबल है. ये फ्लेक्सिबल Nokia 888 टीनएजर्स को टार्गेट किया जा रहा है. टेक सैवी और गैजेट् फ्रेंडली टीन्स के लिए बनाए जाने वाले इस फोन में लेटेस्ट और एडवांस्ड टेकनोल़जी यूज़ की गई है. लिक्विड बैटरी, स्पीच रिकगनिशन, टच सेंसेटिव बॉडी कवर और फ्लेक्सिबल टच स्क्रीन जैसे फीचर्स इस फोन को युनीक, स्टाइलिश और एडवांस बनाते हैं. सोर्सेस के एकार्डिंग इस स्लीक फोन को Benelux design contest के विनर Tamer Nakisci ने डिज़ाइन किया है.

ये फोन इस तरह डिज़ाइन किया जा रहा है कि आपकी बॉडी को सेंस करके आपको रिस्पांस कर सके. इसका एक बहुत ही पर्सनल फीचर E-motions से आप किसी को कोई भी फार्म भेज सकते हैं. ये अजब गजब फीचर समझने में शायद आपको थोड़ी दिक्कत हो रही हो तो चलिए हम आपको समझाते हैं कि आखिर क्या है ये.
अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार का इज़हार करना चाहते हैं तो सारे पुराने तरीके छोड़ कर उसे सिंपल सा हार्ट भेज सकते हैं. ये सिंपल सा हार्ट आपकी गर्लफ्रैंड के पास पहुंचते ही उनके फोन को हार्ट के आइकन में कंवर्ट करके सिंपल हार्ट को स्पेशल बना देगा. 
डिज़ाइन के हिसाब से देखा जाए तो इसका इंटरफेस कांकरीट नहीं है पर इतना फ्लेकसिबल और फीचर्स से लोडेड हैं कि एक बार को तो इसको देखते देखते कोई भी भूल जाएगा कि ये फोन कम और ग्राफिकल डिस्प्ले बैनर ज़्यादा है. 

Posted By: Surabhi Yadav