नोकिया ने इंडिया में फीचर फोन नोकिया 114 को इसी साल जनवरी में लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इसी फोन को उर्दू कीपैड और उर्दू लैंग्वेज सपोर्ट के साथ मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस डुअल सिम फोन का प्राइस Rs.2579 रखा गया है.


इस फोन को मिनिस्टर ऑफ कम्यूनिकेशंस ऐंड इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी कपिल सिब्बल, फेमस फिल्म-मेकर मुजफ्फर अली और नोकिया इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर पी. बालाजी ने लॉन्च किया. इस फोन से पहले नोकिया ने 2008 से लेकर अब तक 11 इंडियन लैंगवेजेस- हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, गुजराती, बंगाली, ओड़िया, असमिया, पंजाबी और मराठी - में डिवाइसेज लॉन्च की थीं. इस फोन के फीचर्स की बात करें तो वो ऑरिजिनल नोकिया 114 की तरह ही हैं, जिनमें 128x160 पिक्सल्स का 1.8 इंच डिस्प्ले, टी9 कीपैड, वीजीए कैमरा, डुअल सिम और 32 जीबी तक मेमरी कॉर्ड लगाने के लिए स्लॉट इंक्लूडेड हैं. कंपनी के एकार्डिंग इस फोन की 1020एमएएच बैटरी है जो10घंटे तक का टॉक टाइम और 637 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है.Nokia 114 key specifications•    1.8-inch QVGA display•    Dual-SIM (GSM+GSM)•    32GB expandable storage•    0.3-megapixel rear camera
•    1020mAh battery that gives 637 hours standby time and 10 hours talk-time•    10.0mm x 46.0mm x 14.8mm•    80 grams

Posted By: Surabhi Yadav