बारिश में बाइक चलाना या बाइक के पाछे बैठने का एक अलग ही मज़ा है पर ये मज़ा तब किरकिरा हो जाता है जब मोबाइल भीग जाने की टेंशन सताने लगती है. पर अब बहुत ही जल्द Nokia एक ऐसा मोबाइल लांच करने जा रही है जो कि waterproof होगा.


सोर्सेज़ के अकार्डिंग नोकिया प्योरव्यू और लूमिया फोन्स लांच करे  को सुपरहायड्रोफोबिक टेकनोलॉजी की मदद से बना रही है जो पानी को इस हैंडसेट से दूर रखेगी. इस टेकनोलॉजी की ये खासियत है कि जैसे ही फोन पानी के कांटेक्ट में आएगा तो पानी अपने आप रिपेल हो जाएगा या ये कह सकते हैं कि पानी बाउंस हो जाएगा.इस टेकनोलॉजी पर अभी काम चल रहा है पर नोकिया ने अभी कोई ऐसा कमेंट नहीं किया है जिससे कि ये कंफर्म हो जाए कि वॉटरप्रूफ मोबाइल बनाने के लिए कंपनी इसी टेकनोलॉजी का यूज़ करेगी. इससे पहले भी मोटोरोला वॉटर रिज़िस्टेंट डिवाइस बना चुकी है पर अगर पूरी तरह से वॉटरप्रूफ फोन बन जाता है तो ये अपने आप में बड़ा अचीवमेंट होगा.  

Posted By: Surabhi Yadav