प्रदेश में सात चरणों में संपन्न होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 13 सीटों पर अधिसूचना सोमवार को जारी होगी।


lucknow@inext.co.in


LUCKNOW: प्रदेश में सात चरणों में संपन्न होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 13 सीटों पर अधिसूचना सोमवार को जारी होगी। इसमें पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी शामिल है। आखिरी चरण की इन सीटों पर अधिसूचना जारी होने के साथ ही महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर तथा राबट्र्सगंज में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। इन सीटों पर 29 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किये जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 30 अप्रैल को होगी जबकि दो मई तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। इन लोकसभा सीटों पर 19 मई को मतदान होगा जिसमें 2।32 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 1.26 करोड़ पुरुष,  1.06 करोड़ महिला तथा 1416 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। सातवें चरण के जनपदों में 18 से 19 वर्ष के 2,19,473 युवा मतदाता तथा 80 वर्ष से अधिक के 3,77,515 मतदाता हैं। मतदान के लिए कुल 13,979 मतदान केंद्र तथा 25,874 मतदेय स्थल बनाए गये हैं। लोकसभा चुनाव 2019 : पंधारी को फूलपुर, राजेंद्र को इलाहाबाद से टिकटलोकसभा चुनाव 2019 : पिछले लोकसभा चुनाव से ही सूबे में छोटे दलों का बुरा हाल, बड़ों ने बांटे वोटघोसी सीट से भाजपा ने दिया टिकट

वहीं दूसरी ओर रविवार को भाजपा ने घोसी सीट से भी पार्टी प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया। भाजपा ने घोसी से सांसद हरिनारायण राजभर को दोबारा प्रत्याशी बनाया है। राजभर समुदाय के वोटों को अपने पाले में करने के लिए भाजपा ने हरिनारायण के नाम पर दोबारा मुहर लगायी है। उल्लेखनीय है कि योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा अलग चुनाव लडऩे की वजह से भाजपा के लिए घोसी सीट पर कब्जा बरकरार रखना चुनौती बन गया था। अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले हरिनारायण राजभर हाल ही में एक खबरिया चैनल के स्टिंग में काम के बदले पैसे मांगते हुए कैमरे में कैद हो गये थे।

Posted By: Shweta Mishra