नहीं लड़ सकते चुनाव, फिर भी ठोंक रहे ताल

-इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव का आगाज

-पहले दिन सीएमपी में 07 ने दाखिल किया नामांकन, सभी जगहों पर मिलाकर बिके 177 नामांकन पत्र

ALLAHABAD: इलाहाबाद विश्वविद्यालय और उससे सम्बद्ध महाविद्यालयों में सोमवार से छात्रसंघ चुनाव का आगाज हो गया। चुनावी मैदान में कई ऐसे छात्रनेता हैं। जिनकी पृष्ठभूमि न केवल आपराधिक है, बल्कि उनके खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत है। इसके बावजूद छात्रनेता चुनावी मैदान में ताल ठोंकते नजर आ रहे हैं। इविवि में पहले दिन चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत फॉर्मो की बिक्री के साथ हुई।

विवि में पहले दिन पर्चे बिके

अध्यक्ष पद के लिए 22

उपाध्यक्ष पद के लिए 13

महामंत्री पद के लिए 07

संयुक्त मंत्री पद के लिए 04

सांस्कृतिक सचिव पद के लिए 06

स्नातक प्रतिनिधि पद के लिए 11

परास्नातक प्रतिनिधि के लिए 13

अध्यक्ष के लिए दिख रहा जोर

सोमवार से सीएमपी डिग्री कॉलेज में नामांकन की शुरुआत भी हो गई। छात्रनेता पूरे लाव लश्कर के साथ पर्चा दाखिल करने पहुंचे। मंगलवार को सीएमपी में नामांकन का आखिरी दिन होगा। यहां पहले दिन अध्यक्ष के लिये 12, उपाध्यक्ष 07, महामंत्री 09, संयुक्त मंत्री 03, सांस्कृतिक सचिव 03, कला संकाय प्रतिनिधि के 08, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के 03, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि 03 और विधि संकाय प्रतिनिधि के 03 फार्म बिके हैं। इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में अध्यक्ष के लिये 04, उपाध्यक्ष 06, महामंत्री 06, संयुक्त मंत्री 03, सांस्कृतिक सचिव के 02, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के लिये 02, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के 01 तथा विधि संकाय प्रतिनिधि के 01 फार्म बिके हैं।

यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज में बिके फार्म

--------------

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी 76

सीएमपी डिग्री कॉलेज- 51

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज- 25

इलाहाबाद डिग्री कॉलेज- 25

सीएमपी में नामांकन

अध्यक्ष- 03

उपाध्यक्ष- 01

महामंत्री- 01

संयुक्त मंत्री- 00

सांस्कृतिक सचिव- 00

विज्ञान संकाय प्रतिनिधि- 01

कला संकाय प्रतिनिधि- 01

वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि- 01

विधि संकाय प्रतिनिधि- 07

Posted By: Inextlive