- निर्वाचन आयोग ने की अधिसूचना जारी, 20 अक्टूबर से होगी प्रक्रिया शुरू

- 18 नवंबर को होगी निकायों के लिए वोटिंग, 20 को काउंटिंग

- 92 में से 84 नगर निकायों के लिए होंगे चुनाव

देहरादून, निकाय चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी। पहले चरण में राज्य के 92 में से 84 नगर निकायों में चुनाव का ऐलान किया गया है। चुनाव के लिए 20 अक्टूबर से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 18 नवंबर को वोटिंग होगी और 20 नवंबर को काउंटिंग की जाएगी।

84 नगर निकायों में चुनाव

हाई कोर्ट के आदेश के बाद निकाय चुनाव को लेकर सक्रिय हुई सरकार ने सात नगर निगम समेत 84 नगर निकायों के चुनाव के लिए 15 नवंबर की तिथि प्रस्तावित करते हुए इसका मसौदा राज्य निर्वाचन आयोग का भेजा था। आयोग ने इसमें कुछ संशोधन के साथ इसे पुन: शासन को भेजा। शासन की ओर से इसकी अधिसूचना निर्गत किए जाने के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने सोमवार शाम को पत्रकार वार्ता कर निकाय चुनाव की विधिवत अधिसूचना जारी की।

रुड़की नगर निगम के बाद में चुनाव

राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट के मुताबिक 18 नवंबर को होने वाले चुनाव में 84 निकायों को शामिल किया गया है। इनमें 7 नगर निगम, 39 नगर पालिका परिषद व 38 नगर पंचायत हैं। नगर निगम रुड़की में परिसीमन नहीं हुआ है। नगर पालिका परिषद बाजपुर में परिसीमन की सूचना नहीं मिली है, जबकि श्रीनगर पालिका में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। नगर पंचायत सेलाकुई व भतरौंजखान के मामले में कोर्ट से फैसला आना बाकी है। लिहाजा, इन पांच निकायों में बाद में चुनाव होंगे। बदरीनाथ, केदारनाथ व गंगोत्री नगर पंचायतों में हिमाच्छादित क्षेत्र होने के कारण चुनाव नहीं होते।

यह है चुनाव का शेड्यूल

20, 22, 23 अक्टूबर- नॉमिनेशन

25, 26 अक्टूबर - स्क्रूटनी

27 अक्टूबर- नाम वापसी

29 अक्टूबर- चुनाव चिन्ह आवंटन

18 नवंबर- वोटिंग

20 नवंबर -काउंटिंग

नंबर गेम

- 84 नगर निकायों में होने हैं चुनाव

-1148 जनप्रतिनिधियों (महापौर, अध्यक्ष, पार्षद-सभासद) का होगा चुनाव

-1064 है कुल वार्डाें की संख्या

-1256 मतदान बनाए जाएंगे

-2659 मतदेय स्थलों की संख्या

-305 मतदान केंद्र संवेदनशील

-569 मतदेय स्थल संवेदनशील श्रेणी में

-236 मतदान केंद्र अति संवेदनशील

-533 मतदेय स्थल अति संवेदनशील

------------------

प्रदेश में कुल वोटर्स- 23,57,840

Posted By: Inextlive