- तीन सीटों के लिए अबतक 30 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे

- पलामू, चतरा तथा लोहरदगा में कुल 80 नामांकन पत्र बिके हैं

रांची : झारखंड में पहले चरण के लिए तीन सीटों पलामू, चतरा तथा लोहरदगा के लिए दो अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. शनिवार को सांसद सह भाजपा उम्मीदवार विष्णु दयाल राम तथा कांग्रेस के मनोज यादव सहित 21 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए. वहीं, 28 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई. इस तरह, इन तीन लोकसभा सीटों के लिए अबतक कुल 30 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए जबकि कुल 80 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है.

चतरा में 12 नॉमिनेशन

चतरा सीट के लिए शनिवार को 12 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. इनमें कांग्रेस के मनोज यादव के अलावा रामानंद दास (भारतीय सर्वोदय पार्टी), प्रदीप कुमार साहू (शिवसेना), अर्जुन कुमार (सीपीआइ), नागेश्वर गंझू (बसपा) तथा भागलपुरी यादव, योगेंद्र यादव, अरुण यादव, धनंजय कुमार, रमेशी राम, पवन कुमार साहू तथा नंदलाल प्रसाद (सभी निर्दलीय) शामिल हैं. अबतक यहां 15 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. वहीं 41 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है.

लोहरदगा में दो नॉमिनेशन

लोहरदगा सीट के लिए शनिवार को दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. इनमें झारखंड पार्टी के देवकुमार धान तथा झारखंड मजदूर यूनियन के सनियां उरांव शामिल हैं. अभी तक यहां छह उम्मीदवारों ने ही नामांकन पत्र दाखिल किए, जबकि 17 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है.

पलामू में 7 नॉमिनेशन

इसी तरह, पलामू के लिए शनिवार को कुल सात उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. भाजपा के विष्णु दयाल राम, राजद के घूरन राम, सीपीआइ एमएल की सुषमा मेहता, वोटर पार्टी इंटरनेशनल के उमेश कुमार पासवान के अलावा श्याम नारायण भुइयां, दिनेश राम, बृजमोहन पासवान (सभी निर्दलीय) शामिल हैं. यहां अबतक नौ नामांकन हो चुके हैं, जबकि 22 नामांकन पत्र बिके हैं.

-----------------

Posted By: Prabhat Gopal Jha