- मंथली रिपोर्ट कार्ड में सबसे नीचे रहने वाले छह पर होगी कार्रवाई

- क्राइम कंट्रोल और लॉ एंड आर्डर दुरुस्त रखने की दी हिदायत, साथ में फेस्टिवल में किये गये काम के लिए बधाई भी

PATNA : राजधानी में बढ़ते क्राइम को कंट्रोल करने के लिए पटना पुलिस सख्त कदम उठाने जा रही है। अब काम में कोताही बर्दास्त नहीं होगी। मंथली रिपोर्ट में खराब परफॉमेंस करने वाले थानेदार सस्पेंड होंगे। नीचे से छह थानेदार हर माह सस्पेंड हो सकते हैं। यानी 7ख् थाने में से म् थानेदारों पर हर माह तलवार लटकी रहेगी। सीनियर एसपी जितेन्द्र राणा ने संडे को हुई अपनी दूसरी क्राइम मीटिंग में थानेदारों को यह अल्टीमेटम दिया। इस बार तो बहुत हद तक रियायत दी गई है क्योंकि थानेदारों का ज्यादा टाइम फेस्टिवल को लेकर क्राउड मैनेजमेंट में रहा। सीनियर एसपी ने उन्हें क्राइम कंट्रोल से लेकर लंबित मामले और लॉ एंड आर्डर को मेंटेन रखने के लिए कड़ी हिदायतें दी।

सीसीए का प्रस्ताव मांगा

सीनियर एसपी ने सभी थानेदारों को उनके इलाके में गिरफ्तारी में तेजी लाने का आर्डर दिया। साथ ही जेल भेजे गये, किडनैपिंग, चोरी के जब्त सामान, बरामद आ‌र्म्स सहित सारी चीजों की लिस्ट मांगी है। इसके अलावा कितने अपराधियों पर सीसीए लगाना है इसका भी प्रस्ताव थानेदारों से मांगा। थानेदारों को यह भी आदेश दिया कि हर जगह पुलिस दिखनी चाहिए। और थाने में आने वाले लोगों की प्रॉब्लम्स को जल्द से जल्द निपटाना होगा। ज्ञात हो कि क्राइम मीटिंग में कुछ थानेदारों की खिंचाई भी हुई, हिदायतें दी गई, साथ ही फेस्टिवल में अच्छा काम के लिए बधाई भी दी गई। जो टास्क दिया गया है उसकी इफेक्टिव मॉनिटरिंग होगी। अगर वे काम नहीं करेंगे तो अगले महीने टारगेट किये जाएंगे।

Posted By: Inextlive