- फैकल्टी व जेआर में असंतोष को लेकर प्रिंसिपल ने की मीटिंग, ओपीडी और इमरजेंसी में अलग रूम में बैठेंगे बुजुर्ग नॉन पीजी जेआर

KANPUR: मेडिकल कॉलेज में बुजुर्ग नॉन पीजी जेआर की भर्ती और फिर उनकी ड्यूटी को लेकर मेडिकल फैकल्टी व जेआर में असंतोष बढ़ गया है। बुधवार को इसको लेकर प्रिंसिपल ने फिर एसआईसी व कई विभागों के एचओडी के साथ मिल कर बैठक की। पि्रंसिपल डॉ.आरती लालचंदानी ने इस दौरान साफ तौर पर कहा कि नॉन पीजी जेआर कंसल्टेंट की तरह काम करेंगे। वह पहले से ही क्वालीफाइड और सालों का एक्सपीरिंएस लिए हैं। वह सीधे मुझे रिपोर्ट करेंगे। डॉ। प्रेम सिंह को इनका प्रभारी बनाया है। नॉन पीजी जेआर की वजह से मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्हें ओपीडी में दिखाने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इमरजेंसी, वार्डो और ओपीडी में इनकी डयूटी लगाने का काम शुरू किया है.उन्हें वहां बैठने के लिए जगह भी दी जाएगी। मालूम हो कि शासन ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में 140 नॉन पीजी जेआर की भर्ती को मंजूरी दी है। जिसकी भर्ती लगातार चल रही है।

Posted By: Inextlive