- दवाओं की किल्लत के बीच एक और बुरी खबर, पेशेंट्स को दिया जाने वाला फ्लूड भी खत्म होने की कगार पर

kanpur@inext.co.in

KANPUR :सिटी के सबसे बड़े हास्पिटल में दवाओं को लेकर एक के बाद एक झटका लग रहा है. दवाओं के बजट को सीमित करने के साथ शुरू हुई दवाओं की किल्लत का अब बड़ा असर दिखने वाला है. स्थिति ये है कि हास्पिटल में भर्ती होने वाले तकरीबन हर पेशेंट को चढ़ाया जाने वाला नार्मल स्लैन भी अब खत्म होने की कगार पर है. फिर भी अभी तक इसकी खरीद के लिए आर्डर नहीं किए गए. अस्पताल में नार्मल स्लैन फ्लूड की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है. ऐसे में इसकी खपत भी सबसे ज्यादा है.

हफ्ते भर का स्टॉक भी नहीं

एलएलआर हास्पिटल के ड्रग स्टोर में फिलहाल 9 हजार नार्मल स्लैन की बोतलों का स्टॉक है. जबकि हर दिन अस्पताल में 1200 से 1300 बोतलों की खपत है. ऐसे में नार्मल स्लैन अब हफ्ते भर का भी नहीं बचा है. जबकि आर्डर देने के बाद भी दवा आने में 10 दिनों का समय लग जाता है और अभी तक इसकी खरीद का आर्डर भी नहीं हुआ है. ऐसे में अगले हफ्ते से पेशेंट्स की परेशानी भी बढ़ सकती है.

नार्मल स्लैन की जरूरत इस तरह समझे-

- पेशेंट को भर्ती करने के बाद इंजेक्शन और अन्य दवाएं इसी में मिला कर पेशेंट्स को चढ़ाई जाती हैं

- अस्पताल में इनडोर में भर्ती होने वाले पेशेंट्स,वार्डो में भर्ती पेशेंट्स, ओटी, आईसीयू में पेशेंट्स को ज्यादातर इंजेक्टेबल दवाएं इसी के जरिए दी जाती हैं.

- 22 से 23 हजार बोतलों की जरूरत पड़ती है एलएलआर हास्पिटल में हर महीने

- प्रतिदिन 1200 से 1400 बोतलों की खपत है प्रतिदिन एलएलआर हास्पिटल में

----------------

Posted By: Manoj Khare