हेल्थ चेकअप कैंप के अलावा सेमिनार का हुआ आयोजनallahabad@inext.co.inALLAHABAD: उत्तर मध्य रेलवे सभागार के अरावली सभागार में शुक्रवार को डायबिटीज एजूकेशन फाउंडेशन की ओर से हेल्थ चेकअप कैंप व सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन एनसीआर के जीएम एमसी चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि भारत में 7.2 करोड़ लोग डायबिटीज से ग्रसित हैं। यह लाइफ स्टाइल डिजीज है और हमारे लिए चुनौती बनकर उभरी है। बीमारी के बारे में आम लोगों को जागरुक करना जरूरी है।

180 का हुआ चेकअप
सेमिनार में एमएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रो। दिलीप चौरसिया, डॉ। अनुभा श्रीवास्तव, डॉ। अरुण कुमार सिंह आदि ने डायबिटीज के शरीर में होने वाले विभिन्न प्रभावों पर चर्चा की। इसी क्रम में डॉ। शांति चौधरी ने डायबिटीज और सामाजिक दायित्व के बारे में बताया। शिविर में एनसीआर के 180 कर्मचारी व अधिकारियों का ब्लड शुगर, बीपी, वजन आदि का परीक्षण किया गया। जांच के साथ दवाएं और परामर्श भी दिया गया। कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक अरुण मलिक, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक राजीव कपूर, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी निशा तिवारी समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive