उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र में नाटक 'खारू का खरा किस्सा' का मंचन

ALLAHABAD: नाट्य संस्था बैकस्टेज की ओर से शनिवार को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के सभागार में नाटक 'खारू का खरा किस्सा' का मंचन किया गया। वरिष्ठ रंगकर्मी प्रवीण शेखर निर्देशित नाट्य प्रस्तुति के जरिए कलाकारों ने गरीबी और अभावों के बीच के इंसानी दर्द को बखूबी दिखाया। नाटक प्रख्यात कहानीकार भुवनेश्वर की कालजयी कहानी भेडि़ए पर केन्द्रित रही। जो गरीबी का दंश झेल रहे खारू पर आधारित थी।

गरीबी में जी रहे खारू को उसके पिता के पास देने के लिए कुछ नहीं था। सिवाय एक जोड़ी जूते के। जिसका खारू के जीवन पर इतना असर पड़ा कि वह तनाव में जीने लगा। उसके मन में भीतर तक गरीबी का दंश बैठ चुका था। और वह अपने जीवन से हार जाता है।

मंच पर सतीश तिवारी, भास्कर शर्मा, अमर सिंह, सिद्धार्थ पाल, अनुज कुमार, अंजल सिंह व अरविंद के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा। संगीत व गायन अमर सिंह व प्रियंका चौहान का रहा।

Posted By: Inextlive