रैनसमवेयर और सोनी अटैक जैसे साइबर हमलों को अंजाम देने के बाद नार्थ कोरिया अपनी ताकत को और ज्यादा बढ़ाने पर काम कर रहा है। दरअसल मंगलवार को जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरिया बेहद खामोशी से अपने साइबर वेपन की ताकत और उससे जुड़े अविष्कारों की संख्या बढ़ा रहा है। इससे साफ जाहिर होता है कि उत्तर कोरिया भविष्य में अधिक विनाशकारी हमलों के लिए जमीनी योजना तैयार करने में लग गया है।


साइबर हमलों को मजबूतीकिम जॉग उन के साइबरवारियर पर पिछले कुछ सालों में साइबर हमलों के कई आरोप लगे हैं, जिसमें साल 2014 में सोनी पिक्चर्स समेत दक्षिण कोरिया के कई संस्थानों के हैकिंग के मामलें शामिल हैं, लेकिन अब एक और बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, कैलिफोर्निया स्थित साइबर सुरक्षा कंपनी फायरआई ने मंगलवार को साइबर हमले से जुड़ी एक रपोर्ट पेश की है, जिसमें बताया गया है कि नार्थ कोरिया इन दिनों अपने साइबर सिस्टम को और ज्यादा मजबूत करने पर काम कर रहा है, जो भविष्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।इमरान की दूसरी बीवी रही टीवी एंकर ने किया खुलासा क्यों नहीं टिक पाई उनकी शादीगलत कार्यों के लिए ऐसा काम


फायरआई के निदेशक जॉन हल्टक्विस्ट ने इस मामले में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि ' हमारी चिंता यह है कि इसका इस्तेमाल क्लासिक जासूसी मिशन के बजाय गलत तरीके के हमले को अंजाम देने के लिए किया जा सकता है, क्योंकि उत्तर कोरिया पहले भी हमले के लिए इस तरह के हथकंडे अपना चुका है'। उन्होंने कहा कि 'कड़ी सिक्यूरिटी सिस्टम के बावजूद नार्थ कोरिया के हैकर परिपक्व सुरक्षा कार्यक्रमों को तोड़ने में सक्षम हैं, जोकि एक दुर्लभ स्थिति है।'

नार्थ कोरिया और साउथ कोरिया

वैसे तो नार्थ कोरिया पर साउथ कोरिया ने कई हैकिंग के आरोप लगाए है, लेकिन हाल के आरोपों पर चर्चा करें तो कुछ दिन पहले नार्थ कोरिया ने दक्षिण कोरियाई क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज को हैक कर लिया था। इसके आलावा दिसंबर में साउथ कोरिया में बिटकॉइन एक्सचेंज आइबिट पर साइबर हमला कर एक बड़े नुकसान को अंजाम दिया था।

गजब... अब पेंसिल और कागज से बनेगी बिजली! वैज्ञानिकों ने खोजी नई तकनीक

Posted By: Mukul Kumar